संक्षिप्त सामयिकी

  • रूस के सेवमाश शिपयार्ड ने नौसेना के नए ‘प्रोजेक्ट 885ड (यासेन-एम)’ के तहत परमाणु ऊर्जा से चलने वाली क्रास्नोयार्स्क (Krsanoyarsk) पनडुब्बी लॉन्च की है।
  • 2015 के शरणार्थी संकट की पुनरावृत्ति के डर से, ग्रीस देश ने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अफगान प्रवासियों के अंतःप्रवेश (Influx) से बचने के लिए तुर्की के साथ अपनी सीमा पर एक उच्च तकनीक निगरानी प्रणाली स्थापित करने के साथ ही 40 किलोमीटर लंबी दीवार का निर्माण पूरा कर लिया है।
  • यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद एंड्रयू क्यूमो (Andrew Cuomo) के इस्तीफा देने के बाद ‘कैथी होचुल’ (Kathy Hochul) संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यूयॉर्क प्रांत की पहली महिला गवर्नर बन गई हैं।
  • आईआईटी कानपुर ने हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं की पृष्ठभूमि के छात्रें के एकीकरण के उद्देश्य से ‘शिवानी केंद्र’ (Shivani Centre) स्थापित करने की घोषणा की। केंद्र देश भर के छात्रें को स्कूल में शिक्षा के गैर-अंग्रेजी माध्यम में मदद करेगा। गौरा पंत ‘शिवानी’ (लोकप्रिय हिंदी लेिखका) की स्मृति में इस केंद्र की स्थापना की गई है।
  • ब्रिक्स देशों के कृषि मंत्रियों द्वारा 12-13 अगस्त को ‘कृषि पर ब्रिक्स कार्य समूह’ की वर्चुअल बैठक ‘खाद्य और पोषण सुरक्षा के लिए कृषि जैव विविधता को सुदृढ़ करने के लिए ब्रिक्स साझेदारी’ (BRICS Partnership for Strengthening Agro Biodiversity for Food and Nutrition Security) विषय (theme) के साथ आयोजित की गई।
  • केन्द्रीय संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने 18 अगस्त को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के संस्कृति मंत्रियों की बैठक में भाग लिया। इस बैठक की मेजबानी 2021 में चल रहे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के अपने अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान ताजिकिस्तान देश ने की।
  • देश की शक्तिशाली प्रौद्योगिकी कंपनियों पर कार्रवाई में नवीनतम कदम के रूप में चीन देश ने इंटरनेट क्षेत्र के लिए मसौदा नियमों का एक लंबा सेट जारी करते हुए अनुचित प्रतिस्पर्धा पर प्रतिबंध लगाया है।
  • ईरान के सर्वाेच्च नेता अयातुल्ला सैयद अली खामेनेई ने देश की सेना के तहत एडमिरल शाहराम ईरानी को नया नौसेना प्रमुख नियुक्त किया है।
  • विदेश नीति पर अपने अभियान संदेश के अनुरूप, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 9-10 दिसंबर को तीन विषयों (three themes) तानशाही के िखलाफ लड़ना, भ्रष्टाचार से लड़ना और मानवाधिकारों के लिए सम्मान को बढ़ावा देना पर ‘लोकतंत्र के लिए शिखर सम्मेलन’ (Summit for Democracy) की मेजबानी करेंगे।
  • चीन के दवा नियामक ने देश के पहले मिक्स्ड-वैक्सीन ट्रायल को मंजूरी दे दी है। परीक्षण में सिनोवैक (Sinovac) द्वारा निर्मित ‘इनएक्टिवेटेड’ वैक्सीन और अमेरिकी दवा कंपनी इनोवियो (Inovio) द्वारा विकसित ‘डीएनए-आधारित वैक्सीन’ के संयोजन की प्रभावकारिता का परीक्षण किया जाएगा।
  • इंडोनेशियाई सेना ने महिला कैडेटों के कौमार्य परीक्षण (virginity tests) की लंबे समय से चली आ रही प्रथा को खत्म कर दिया है।
  • संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा ‘समुद्र के कानून पर संयुक्त राष्ट्र अभिसमय’ (UNCLOS) को समुद्र में अवैध गतिविधियों का मुकाबला करने सहित महासागरों में गतिविधियों पर लागू कानूनी ढांचे के रूप में स्वीकार किया गया है। UNCLOS एक अंतरराष्ट्रीय संधि है, जिसे 1982 में अपनाया और हस्ताक्षरित किया गया था।
  • संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (UNIDO) और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रलय, भारत सरकार ने वैश्विक पर्यावरण सुविधा (GEF) वित्त पोषित ऋण ब्याज अनुदान योजना शुरू की है, जो नवीन अपशिष्ट से ऊर्जा
  • बायोमेथेनेशन परियोजनाओं (waste to energy biomethanation projects) और व्यापार मॉडल को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। विकासशील देशों के औद्योगीकरण को बढ़ावा देने और उसमें तेजी लाने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र के भीतर एक स्वायत्त निकाय UNIDO की स्थापना वर्ष 1966 की गई थी।
  • आसियान ने अगले 10 वर्षों में बहाली के प्रयासों में तेजी लाने और कम से कम 10 मिलियन देशी पेड़ लगाने के उद्देश्य से आसियान ग्रीन इनिशिएटिव (ASEAN Green Initiative) नामक क्षेत्र-व्यापी पहल लॉन्च की है।
  • दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संगठन (आसियान) ने म्यांमार में वार्ता प्रक्रिया की मध्यस्थता की सुविधा के लिए एरीवान युसुफ (ब्रूनेई के विदेश मामलों के दूसरे मंत्री) अपना विशेष दूत नियुक्त किया।
  • एक उथली, मीठे पानी की झील ‘वेलेंस’ (Lkae Velence) में अत्यधिक गर्मी से झील का पानी खतरनाक रूप से निम्न स्तर पर पहुँच गया है। ‘वेलेंस’ झील हंगरी देश में स्थित है।

अंतरराष्ट्रीय संबंध