भारत ने की अफ़गानों के लिए आपातकालीन ई-वीजा की घोषणा

  • अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता पर कब्जा जमाने के दो दिन बाद मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारत ने 17 अगस्त, 2021 को देश में आने के इच्छुक अफगान नागरिकों को आपातकालीन ई-वीजा जारी करने की घोषणा की।
  • महत्वपूर्ण तथ्यः सभी अफगान नागरिक, चाहे वे किसी भी धर्म के हों, ‘ई-आपातकालीन एवं अन्य वीजा’ (e-Emergency X-Misc Visa) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • भारत में प्रवेश के लिए वीजा आवेदनों को फास्ट-ट्रैक करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वीजा की यह नई श्रेणी ‘ई-आपातकालीन एवं अन्य वीजा’ शुरू की गई है। अफगानिस्तान में भारत के मिशन के बंद होने के कारण वीजा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है और नई दिल्ली में आवेदनों की जांच और कार्यवाही की जाएगी। वीजा शुरू में छः महीने के लिए वैध होगा।
  • अन्य तथ्यः इस बीच विश्व बैंक ने तालिबान के सत्ता पर कब्जा जमाने के बाद 24 अगस्त को अफगानिस्तान को परियोजनाओं के लिए सभी वित्तीय सहायता रोक दी है। विश्व बैंक ने देश में विकास परियोजनाओं के लिए 5-3 बिलियन डॉलर का निवेश किया है।

अंतरराष्ट्रीय संबंध