वैश्विक कौशल रिपोर्ट 2022

हाल ही में कौरसेरा (Coursera) द्वारा वैश्विक कौशल रिपोर्ट (Global Skills Report) 2022 में कहा गया है कि डेटा विज्ञान में भारत की दक्षता 2021 में 38% से घटकर 2022 में 26% हो गई है। समग्र कौशल दक्षता (Overall skills proficiency) के मामले में, भारत वैश्विक स्तर पर 68वें और एशिया में 19वें स्थान पर है।

महत्वपूर्ण तथ्यः पश्चिम बंगाल कौशल दक्षता के मामले में भारतीय राज्यों में सबसे आगे है और राज्य देश में डिजिटल कौशल दक्षता का उच्चतम स्तर दिखा रहा है।

  • लगातार दूसरे वर्ष, स्विट्जरलैंड में सबसे अधिक कुशल शिक्षार्थी थे, उसके बाद डेनमार्क, इंडोनेशिया और बेल्जियम का स्थान है।