मोस्ट वैल्यूएबल ग्लोबल ब्रांड्स रिपोर्ट 2022

हाल ही में जारी कांतार ब्रैंड्ज, 2022 ‘मोस्ट वैल्यूएबल ग्लोबल ब्रांड्स रिपोर्ट’ (Kantar Brandz, 2022 'Most Valuable Global Brands report') के अनुसार, 4 भारतीय कंपनियां, टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (TCS)] HDFC बैंक, इंफोसिस और लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) शीर्ष 100 सबसे बड़े वैश्विक ब्रांडों में शामिल हैं।

महत्वपूर्ण तथ्यः टीसीएस कंपनी इस सूची में 46वें स्थान पर रहा है। टीसीएस एशिया प्रशांत क्षेत्र में सैमसंग के बाद दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड है।

  • एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) भारत के दूसरे सबसे बड़े ब्रांड के रूप में 61वें स्थान पर रहा है।
  • इस सूची में इंफोसिस 64 वें स्थान पर है, इसकी ब्रांड वैल्यू 33 अरब डॉलर है।
  • एलआईसी (LIC) 23 बिलियन डालर के ब्रांड मूल्य के साथ 92वें स्थान पर है।
  • ऐप्पल (Apple) 947.1 बिलियन अमरीकी डालर के ब्रांड मूल्य के विश्व का पहला सबसे बड़ा ब्रांड है। इसके बाद Google, अमेजॅन, माइक्रोसॉफ्रट और फेसबुक का स्थान आता है।

रैंक

ब्रांड

1

एप्पल

2

गूगल

3

अमेजन

4

माइक्रोसॉफ्रट

5

फेसबुक