ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम रिपोर्ट-2022

हाल ही में ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम रिपोर्ट (Global Startup Ecosystem Report) को लंदन टेक वीक 2022 की पृष्ठभूमि में जारी किया गया है, जो वैश्विक सरकारों एवं कॉर्पोरेट नेताओं, प्रेरणादायक स्टार्ट-अप संस्थापकों और निवेशकों को समाज के लिए प्रौद्योगिकी की शक्ति पर चर्चा करने के लिए एक साथ लाता है।

महत्वपूर्ण तथ्यः केरल के स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को बढ़ावा देते हुए, राज्य को ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम रिपोर्टमें किफायती प्रतिभा में एशिया में पहले स्थान पर रखा गया है।

  • 2020 में प्रकाशित पहले ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम रिपोर्ट में केरल को एशिया में 5वां और दुनिया में 20वां स्थान मिला था। इस रिपोर्ट को नीति सलाहकार और अनुसंधान संगठन स्टार्टअप जीनोम और ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप नेटवर्क (Global Entrepreneurship Network) द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किया जाता है।