माइग्रेशन इन इंडिया 2020-21 रिपोर्ट

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) द्वारा 14 जून, 2022 को ‘माइग्रेशन इन इंडिया 2020-21’ (Migration in India 2020-21) नामक रिपोर्ट जारी की गई।

  • यह रिपोर्ट, जुलाई 2020 से जून 2021 के दौरान आयोजित आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) में पहली बार संग्रहीत किये गए प्रवासन से संबंधित आंकड़ों पर आधारित है। इसमें पीएलएफएस सर्वेक्षण के प्रवासन से संबंधित प्रमुख संकेतकों के अनुमान शामिल किये गए हैं।

प्रमुख निष्कर्षः जुलाई 2020-जून 2021 की अवधि के दौरान देश भर में प्रवासन की दर (Migration Rate) 28.9% थी, जिसमें पुरुष प्रवासन दर 10.7% तथा महिला प्रवासन दर 47.9% थी।

  • वर्ष 2020-2021 की उपर्युक्त अवधि के दौरान लगभग 88% प्रवासियों ने उसी राज्य के भीतर पलायन किया, जबकि 11.8% प्रवासियों ने दूसरे राज्य में पलायन किया।
  • आंकड़ों से पता चलता है कि निवास के अंतिम सामान्य स्थान के आधार पर 73.4% प्रवासियों ने ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन किया वहीं 25.9% प्रवासियों ने शहरी केंद्रों से पलायन किया।
  • पुरुषों में लगभग 50% ने ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन (प्रवासन) किया, वहीं 47% ने शहरी क्षेत्रों से पलायन किया।
  • महिलाओं के सन्दर्भ में देखें तो 78.8% महिलाओं ने ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन किया वहीं 21% महिलाओं ने शहरी केंद्रों से पलायन किया।
  • अपने राज्य की सीमा के भीतर प्रवासन करने वालों में 65.6% पुरुष ग्रामीण क्षेत्रों से तथा 31.4% पुरुष शहरी केंद्रों से थे।
  • इसी प्रकार राज्य की सीमा के भीतर जिन महिलाओं ने प्रवासन किया, उनमें 92.6% ग्रामीण क्षेत्रों से तथा 7.2% शहरी केंद्रों से थीं।

अस्थायी आगंतुक एवं प्रवासी

  • भारत में प्रवासन रिपोर्ट ‘अस्थायी आगंतुकों’ (temporary visitors) तथा ‘प्रवासियों’ (migrants) को दो अलग-अलगश्रेणियों में वर्गीकृत करती है।
  • ‘अस्थायी आगंतुकों’ को उन लोगों के रूप में परिभाषित किया गया है, जो मार्च 2020 के बाद अपने घरों में पहुंचे तथा लगातार 15 दिनों या उससे अधिक परन्तु 6 महीने से कम समय तक अपने घर पर रहे।
  • ‘प्रवासियों’ को उन लोगों के रूप में परिभाषित किया गया है, जिनका अंतिम सामान्य निवास स्थान, वर्तमान गणना में दर्ज निवास स्थान से अलग है।
  • मार्च 2020 में कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद जुलाई 2020-जून 2021 की अवधि में देश की 0.7 प्रतिशत आबादी ‘अस्थायी आगंतुक’ (temporary visitor) के रूप में दर्ज की गई।