संक्षिप्त सामयिकी

  • नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में पूर्व चार्ज डी अफेयर्स (Charge d' Affaires) अतुल केशप को एक उद्योग निकाय ‘यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल’ (USIBC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 6 जनवरी, 2022 को धारचूला (भारत) - धारचूला (नेपाल) में महाकाली नदी पर पुल के निर्माण के लिए भारत और नेपाल के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) को मंजूरी दे दी है।
  • इजराइल रक्षा बलों और अमेरिकी सेना की सेंट्रल कमांड ने जनवरी 2022 में नेगेव मरुस्थल के ऊपर इजराइल एयरफोर्स के ओवडा एयरबेस पर एक संयुक्त हवाई अभ्यास ‘डेजर्ट फाल्कन’ (Desert Falcon) किया।
  • जनवरी 2022 में संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी से लगभग 150 किलोमीटर पश्चिम में मदिनत जायद शहर के पास रेगिस्तान में ‘मजायिन धफरा ऊंट महोत्सव’ आयोजित किया गया।
  • कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी के नेतृत्व में तालिबान प्रतिनिधिमंडल ने 23 जनवरी से 25 जनवरी तक पश्चिमी देशों की सरकार के अधिकारियों और अफगान नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ ओस्लो (नॉर्वे) में मानवाधिकारों और मानवीय सहायता पर तीन दिवसीय वार्ता की
  • भारत और डेनमार्क ने 14 जनवरी को ‘हरित हाइड्रोजन सहित हरित ईंधन’ पर संयुक्त अनुसंधान और विकास शुरू करने पर सहमति जताई है।
  • भारत ने अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा एजेंसी (IRENA) के साथ अपने सहयोग को मजबूत करने के लिए एक रणनीतिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। IRENA का मुख्यालय मसदर शहर, अबू धाबी (संयुक्त अरब अमीरात) में है।
  • भारतीय मूल के प्रसिद्ध प्रोफेसर सौमित्र दत्ता को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (यूके) के सैद बिजनेस स्कूल (Saîôd Business School of the University of OŒford) का डीन नियुक्त किया गया है।
  • यूरोपीय संघ में चीन के पूर्व राजदूत झांग मिंग ने 1 जनवरी, 2022 को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के नए महासचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • कुवैत के हैथम अल-घैस (Haitham Al-ghais) को पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) का नया महासचिव नामित किया गया है। वे 1 अगस्त, 2022 को नाइजीरिया के मोहम्मद बरकिंडो से कार्यभार संभालेंगे।
  • जनवरी 2022 में कैरेबियाई छोटा द्वीपीय विकासशील देश ‘एंटीगुआ और बारबुडा’ भारत के नेतृत्व वाले अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल हो गया है। ‘एंटीगुआ और बारबुडा’ अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर करके यह इसमें शामिल होने वाला 102वां देश बन गया है।
  • लंदन के एक भारतीय मूल के रेस्तरां मालिक अमृतपाल सिंह मान को सिख समुदाय के लिए उनके चैरिटी कार्य और सेवाओं के लिए ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर’ (officer of the Order of the British Empire) से सम्मानित किया गया है।
  • वरिष्ठ राजनयिक अनुपम रे को 29 दिसंबर को जिनेवा में ‘संयुक्त राष्ट्र निरस्त्रीकरण सम्मेलन’ (UN Conference on Disarmament) में भारत के अगले स्थायी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • 19 जनवरी को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने मॉरीशस पुलिस बल के लिए एक उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर एएलएच एमके प्प्प् के निर्यात के लिए मॉरीशस सरकार के साथ किया करार किया है।
  • ब्रिटिश सेना की 32 वर्षीय भारतीय मूल की सिख सैन्य अधिकारी और फिजियोथेरेपिस्ट हरप्रीत चंडी ने दक्षिण ध्रुव पर पहुंचकर इतिहास रच दिया है। इसी के साथ ‘पोलर प्रीत’ के नाम से लोकप्रिय हरप्रीत बिना किसी समर्थन और मदद के अकेले ही इस कठिन यात्र को पूरा करने वाली पहली अश्वेत व भारतवंशी महिला बन गई हैं। अपने पूरे सफर में उन्होंने 700 मील (1,127 किलोमीटर) की यात्रा की।
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 6 जनवरी को आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और तुर्कमेनिस्तान के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी।