संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट कार्यक्रम में शामिल हुआ आर्य.एजी

अनाज वाणिज्य प्लेटफॉर्म आर्य.एजी (Arya.ag) संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट इंडिया में शामिल हो गया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: इसके द्वारा Arya.ag स्वेच्छा से सार्वभौमिक स्थिरता सिद्धांतों (universal sustainability principles) की पुष्टि करता है और संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों का समर्थन करने के लिए कदम उठाता है।

  • 'संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट' (United Nations Global Compact: UNGC) कॉर्पोरेट प्रशासन संचालित स्थिरता का एक विकसित फ्रेमवर्क है।
  • इसके तहत UNGC के सदस्यों को मानवाधिकार, श्रम, पर्यावरण और भ्रष्टाचार-रोधी जैसे तत्वों को शामिल करते हुए 10 सिद्धांतों के अनुरूप व्यवसाय संचालित करना अनिवार्य है।
  • इसके अलावा, सदस्यों को सतत विकास लक्ष्य 2030 हासिल करने के लिए कार्रवाई करने की आवश्यकता है। UNGC, दुनिया की सबसे बड़ी कॉर्पोरेट उत्तरदायित्व पहल है, जिसमें 70 से अधिक स्थानीय नेटवर्क के माध्यम से 160 देशों में 16,000 से अधिक कंपनियां और 3,000 गैर-व्यावसायिक हस्ताक्षरकर्ता हैं।

अंतरराष्ट्रीय संबंध