नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जुल्फिकार हसन को 1 जून, 2022 को नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (Bureau of Civil Aviation Security: BCAS) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है। उन्हें 31 अक्टूबर, 2024 (उनकी सेवानिवृत्ति तक) तक के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया है।

  • नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) नागर विमानन मंत्रालय, भारत सरकार का एक संलग्न कार्यालय है।
  • यह भारत में नागर विमानन सुरक्षा के लिए नियामक प्राधिकरण है। इसका नेतृत्व पुलिस महानिदेशक के रैंक के एक अधिकारी द्वारा किया जाता है और इसे नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो के महानिदेशक के रूप में पदनामित किया गया है।
  • BCAS के महानिदेशक अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन (ICAO) के शिकागो कन्वेंशन के अनुबंध 17 (सुरक्षा से संबंधित) का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु समुचित प्राधिकारी हैं ।
  • BCAS का उद्भव 1978 में नागर विमानन महानिदेशालय में एक प्रकोष्ठ के रूप में हुआ था तथा 1 अप्रैल, 1987 को नागर विमानन मंत्रालय के तहत एक स्वतंत्र विभाग बन गया था।
  • BCAS का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। इसके पूरे भारत में 20 क्षेत्रीय कार्यालय हैं। क्षेत्रीय कार्यालय का नेतृत्व क्षेत्रीय निदेशक के स्तर का एक अधिकारी करता है।

BACS के मुख्य कार्य: सुरक्षा नियमों तथा विनियमों के अनुपालन का अनुरक्षण करना तथा सुरक्षा आवश्यकताओं का सर्वेक्षण करना।

  • भारत में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ानों की सुरक्षा के संबंध में मानकों और उपायों को निर्धारित करना।

राष्ट्रीय परिदृश्य