इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेज

प्रतिवर्ष 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। इस दिवस की शुरुआत 1965 में 'इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेज' (International Council of Nurses: ICN) द्वारा की गई थी।

  • इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेज (ICN) 130 से अधिक राष्ट्रीय नर्स संघों (NNAs) का एक महासंघ है, जो दुनिया भर में 27 मिलियन से अधिक नर्सों का प्रतिनिधित्व करता है।
  • 1899 में स्थापित, ICN स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए दुनिया का पहला और व्यापक पहुंच वाला अंतरराष्ट्रीय संगठन है।
  • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी नर्सों द्वारा संचालित, ICN वैश्विक स्तर पर सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण नर्सिंग देखभाल, अच्छी स्वास्थ्य नीतियों को सुनिश्चित करने के लिए काम करता है।
  • काउंसिल ऑफ नेशनल नर्सिंग एसोसिएशन रिप्रेजेंटेटिव्स (Council of National Nursing Association Representatives) ICN का शासी निकाय है और सदस्यों के प्रवेश, निदेशक मंडल के चुनाव, संविधान में संशोधन सहित व्यापक स्तर पर नीति निर्धारित करता है।
  • ICN का मुख्यालय जिनेवा, स्विट्जरलैंड में है। पामेला सिप्रियानो (Pamela Cipriano) इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेज की प्रेसिडेंट (President) हैं।
  • 'भारतीय नर्सिंग परिषद' भी ICN का सदस्य है। भारतीय नर्सिंग परिषद भारत में नर्सों और नर्स शिक्षा के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त निकाय है।

राष्ट्रीय परिदृश्य