चर्चित दिवस

चर्चित दिवस

दिनांक

दिवस/सप्ताह/माह

2021 का विषय/अभियान/नारा

महत्वपूर्ण तथ्य

1 जून

वैश्विक अभिभावक दिवस

--

वर्ष 2012 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वैश्विक स्तर पर अभिभावकों को सम्मान देने के लिए इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी। बच्चों के पालन-पोषण में माता-पिता की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए, वैश्विक अभिभावक दिवस बच्चों के पालन-पोषण और सुरक्षा के लिए परिवार की प्राथमिक जिम्मेदारी को मान्यता देता है।

1 जून

विश्व दुग्ध दिवस

‘पोषण पर संदेशों के साथ डेयरी क्षेत्र में स्थिरता’ (sustainability in the dairy sector with messages on nutrition)

वर्ष 2001 से यह दिवस पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन के आ“वान पर डेयरी किसानों और डेयरी क्षेत्र को प्रोत्साहित करने तथा वैश्विक खाद्य के रूप में दूध के महत्व को चिन्हित करने के लिए हर साल 1 जून को विश्व दुग्ध दिवस मनाया जाता है। भारत विश्व का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश है।

3 जून

विश्व साइकिल दिवस

--

वर्ष 2018 में परिवहन के सतत, स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल साधन के रूप में साइकिल को बढ़ावा देने हेतु इस दिवस को मनाने की घोषणा की गई थी।

4 जून

आक्रामकता का शिकार हुए मासूम बच्चों का अंतरराष्ट्रीय दिवस

--

1982 में बड़ी संख्या में निर्दाेष लेबनानी और फिलिस्तीनी बच्चे इजरायल द्वारा किए गए आक्रामक कृत्यों के शिकार हुये थे। आक्रामकता के खिलाफ जागरूकता तथा बच्चों की सुरक्षा के उद्देश्य हेतु यह दिवस मनाया जाता है।

5 जून

विश्व पर्यावरण दिवस

पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली पर केंद्रित विषय- ‘पुनर्चिंतन, पुनर्सृजन और पुनस्र्थापना’ (Focus in the ecosystem restoration and its theme is "Reimagine. Recreate.Restore")

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1972 में स्टॉकहोम सम्मेलन में विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की घोषणा की थी। हालांकि, पहली बार इस दिवस का आयोजन 1974 में किया गया। इसी वर्ष ‘संयुक्त राष्ट्र के पारितंत्र पुनस्र्थापना दशक 2021-2030’ (UN Decade on Ecosystem Restoration 2021-2030) की भी शुरुआत हो रही है। प्रतिवर्ष विश्व पर्यावरण दिवस की मेजबानी अलग-अलग देशों द्वारा की जाती है। इस वर्ष यह मेजबानी पाकिस्तान द्वारा की गई।

7 जून

विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस

‘स्वस्थ कल के लिए आज सुरक्षित भोजन’ (Safe food today for a healthy tomorrow)

संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 20 दिसंबर, 2018 को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 7 जून को इस दिवस को मनाने की घोषणा की गई थी। अभियान संदेश में इस वर्ष भी ‘खाद्य सुरक्षा सभी का सरोकार है’ (Food safety is everyone's business) का नारा जारी रहा।

8 जून

विश्व महासागर दिवस

‘महासागरः जीवन और आजीविका’ (The Ocean: Life and Livelihoods)

यह दिवस हमारे रोजमर्रा के जीवन में महासागरों की महत्वपूर्ण भूमिका के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है। 2008 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 8 जून को विश्व महासागर दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था।

9 जून

विश्व प्रत्यायन दिवस

‘प्रत्यायनः सतत विकास लक्ष्यों के कार्यान्वयन का समर्थन’ (Accreditation: Supporting the Implementation of the Sustainable Development Goals)

यह दिवस व्यापार एवं अर्थव्यवस्था में प्रत्यायन (Accreditation) की भूमिका को रेखांकित करने एवं बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। यह दिवस एक वैश्विक पहल है, जिसे संयुक्त रूप से अंतरराष्ट्रीय प्रत्यायन फोरम (IAF) और अंतरराष्ट्रीय प्रयोगशाला प्रत्यायन सहयोग (ILAC) द्वारा स्थापित किया गया है।

12 जून

विश्व बालश्रम निषेध दिवस

‘अभी कार्रवाई करें: बाल श्रम समाप्त करें’ (Act now: end child labour)

अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा वैश्विक स्तर पर बालश्रम को समाप्त करने के लिए वर्ष 2002 में इस दिवस का शुभारंभ किया गया था। इस वर्ष का विश्व बालश्रम निषेध दिवस ‘बाल श्रम के उन्मूलन के लिए अंतरराष्ट्रीय वर्ष 2021’ के लिए की गई कार्रवाई पर केंद्रित था। ‘बाल श्रम के उन्मूलन पर आईएलओ का अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम’ (IPEC), ILO के ‘न्यूनतम आयु’ पर कन्वेंशन संख्या- 138 और ‘बाल श्रम के सबसे विकृत रूप’ पर कन्वेंशन संख्या- 182 में निहित सिद्धांतों द्वारा निर्देशित बाल श्रम के प्रभावी उन्मूलन को हासिल करने के लिए काम करता है।

13 जून

अंतरराष्ट्रीय एल्बिनिज्म (रंजकहीनता) जागरूकता दिवस

‘स्ट्रेंथ बियोंड ऑल ऑड्स’ (Strength Beyond All Odds)

इस दिवस को मनाने का उद्देश्य एल्बिनिज्म (रंगहीनता या रंजकहीनता) के शिकार लोगों से विश्व में होने वाले भेदभाव के विरुद्ध जागरूकता फैलाना है। रंजकहीनता एक जन्मजात बीमारी है, जिसके परिणामस्वरूप बालों, त्वचा और आँखों में रंजकता (मेलेनिन) (Pigment Melanin) की कमी हो जाती है।

14 जून

विश्व रक्तदाता दिवस

‘गिव ब्लड एंड कीप द वर्ल्ड बीटिंग’ (Give blood and keep the world beating)

इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर में सुरक्षित रक्तदान तथा रक्त के अवयवों को मानव शरीर में सुरक्षित ढंग से चढ़ाने के बारे में जागरूकता पैदा करना तथा मानव जीवन बचाने के लिए स्वैच्छिक और निःशुल्क रक्तदान के लिए सामने आने वाले लोगों के महत्व को मान्यता देना है। यह दिवस ‘ए’ ‘बी’ और ‘ओ’ रक्त समूह की खोज करने वाले नोबेल पुरस्कार विजेता कार्ल लैंडस्टेनर के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

15 जून

विश्व वरिष्ठ नागरिक दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस

‘न्याय तक पहुंच’ (Access to Justice)

इस दिवस को मनाने का उद्देश्य वृद्ध व्यत्तिफ़यों के विरुद्ध बढ़ रही हिंसा की रोकथाम करना है। इस दिवस को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 2011 में आधिकारिक रूप से मान्यता दी गई थी।

16 जून

अंतरराष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस

‘डिजिटल और वित्तीय समावेशन के माध्यम से रिकवरी और तन्यकता’ (Recovery and resilience through digital and financial inclusion)

यह दिवस उन 200 मिलियन से अधिक प्रवासी कामगारों, महिलाओं और पुरुषों को मान्यता प्रदान करता है, जो अपने परिवारों को धन अंतरित करते हैं। विश्व बैंक की मई 2021 की एक रिपोर्ट के अनुसार 2020 में प्रेषण में केवल 1-6» की गिरावट दर्ज की गई है, जो 2019 में 548 बिलियन डॉलर की तुलना में 2020 में 540 बिलियन डॉलर रहा।

17 जून

विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस

‘रेस्टोरेशन, लैंड, रिकवरी’ (Restoration. Land. Recovery)

मरुस्थलीकरण से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयासों के प्रति जन जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र मरुस्थलीकरण रोकथाम कन्वेंशन (UNCCD) की स्थापना 1994 में की गई। यह पर्यावरण और विकास को सतत भूमि प्रबंधन से जोड़ने वाला एकमात्र कानूनी रूप से बाध्यकारी अंतरराष्ट्रीय समझौता है।

18 जून

सतत पाक-कला दिवस (Sustainable gastronomy day)

--

गैस्ट्रोनॉमी को कभी-कभी पाक-कला कहा जाता है। यह एक विशेष क्षेत्र से खाना पकाने की शैली का भी उल्लेख करता है। दूसरे शब्दों में, गैस्ट्रोनॉमी अक्सर स्थानीय भोजन और व्यंजन को संदर्भित करता है। इस दिवस को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 2016 में नामित किया गया था।

19 जून

संघर्ष में याैन हिंसा के उन्मूलन हेतु अंतरराष्ट्रीय दिवस

--

‘संघर्ष से संबंधित यौन हिंसा’ को समाप्त करने की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। ‘संघर्ष से संबंधित यौन हिंसा’ बलात्कार, यौन दासता, जबरन वेश्यावृत्ति, जबरन गर्भधारण, जबरन गर्भपात, जबरन नसबंदी, जबरन विवाह और महिलाओं, पुरुषों, लड़कियों या लड़कों के खिलाफ यौन हिंसा के किसी भी अन्य रूप को संदर्भित करता है, जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से एक संघर्ष से जुड़ा हुआ हो।

20 जून

विश्व शरणार्थी दिवस

‘टुगेदर वी हील, लर्न एंड शाइन’ (Together we heal, learn and shine)

इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्व भर में शरणार्थियों को सम्मान देना तथा उनकी स्थिति के प्रति जागरूकता फैलाना है। शरणार्थियों की स्थिति से संबंधित 1951 के कन्वेंशन की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 20 जून, 2001 को पहली बार विश्व शरणार्थी दिवस विश्व स्तर पर आयोजित किया गया था। दिसंबर 2000 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आधिकारिक तौर पर इसे एक अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में नामित करने से पहले इसे मूल रूप से ‘अफ्रीका शरणार्थी दिवस’ के रूप में जाना जाता था।

21 जून

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

‘सेहत के लिए योग’ (Yoga for well-being)

11 दिसंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एक संकल्प द्वारा प्रतिवर्ष 21 जून को इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी। 2015 में पहली बार यह दिवस मनाया गया।

21 जून

विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस

‘हाइड्रोग्राफी में सौ साल का अंतरराष्ट्रीय सहयोग’ (One hundred years of international cooperation in hydrography)

यह दिवस यह हाइड्रोग्राफी (जल मापन या सर्वेक्षण) के महत्व और प्रासंगिकता पर प्रकाश डालता है। अंतरराष्ट्रीय जल सर्वेक्षण संगठन (International Hydrographic Organization) की स्थापना 21 जून, 1921 को मोनाको में अंतरराष्ट्रीय जल सर्वेक्षण ब्यूरो के रूप में हुई थी।

23 जून

विश्व ओलंपिक दिवस

‘एक साथ मजबूत’ (Stronger Together)

ओलंपिक के विचार और दुनिया भर में सामूहिक खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के महत्व को बढ़ावा देने के लिए 1948 में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा इस दिन को चुना गया था। पहला ओलंपिक दिवस 23 जून, 1948 को मनाया गया था।

23 जून

अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस

‘अदृश्य महिलाएं, अदृश्य समस्याएं’ (Invisible Women, Invisible Problems)

विधवाओं की अभिव्यत्तिफ़ (voice) और अनुभवों पर ध्यान आकर्षित करने और उनकी आवश्यकता के लिए अद्वितीय समर्थन को बढ़ावा देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है।

23 जून

संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस

‘भविष्य की लोक सेवा का नवाचारः सतत विकास लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए एक नए युग के लिए नए सरकारी मॉडल’ (Innovating the Future Public Service: New Government Models for a New Era to Reach the SDGs)

यह दिवस विकास प्रक्रिया में लोक सेवा के योगदान पर प्रकाश डालता है, लोक सेवकों के कार्य को मान्यता देता है और युवाओं को लोक सेवा क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करता है। 20 दिसंबर 2002 को, महासभा ने 23 जून को लोक सेवा दिवस के रूप में नामित किया था।

25 जून

अंतरराष्ट्रीय नाविक दिवस

‘नाविकों के लिए उचित भविष्य’ (fair future for seafarers)

अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन (IMO) द्वारा वर्ष 2010 में इस दिवस को मनाने की घोषणा की गई थी।

26 जून

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस

‘नशीली दवाओं पर तथ्य साझा करें, जीवन बचाएं’ (Share Facts On Drugs, Save Lives)

इस दिवस को मनाने का उद्देश्य नशीली दवाओं के दुरुपयोग के साथ-साथ मादक पदार्थों के अवैध व्यापार के खिलाफ लड़ाई के लिए जागरूकता बढ़ाना है। 7 दिसंबर 1987 को, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 26 जून को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया।

27 जून

अंतरराष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम आकार के उद्यमों का दिवस

‘एमएसएमई 2021: समावेशी और टिकाऊ सुधार की कुंजी’ (MSME 2021: key to an inclusive and sustainable recovery)

यह दिवस, सतत विकास और वैश्विक अर्थव्यवस्था में सूक्ष्म-लघु और मध्यम आकार के उद्यमों के योगदान के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।

29 जून

अंतरराष्ट्रीय उष्णकटिबंधीय दिवस

--

यह दिवस उष्णकटिबंधीय देशों द्वारा सामना करने वाली अनूठी चुनौतियों और अवसरों पर प्रकाश डालते हुए उष्णकटिबंधीय क्षेत्रें की असाधारण विविधता का जश्न मनाता है।

29 जून

राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस

‘सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) -2: भुखमरी की समाप्ति, खाद्य सुरक्षा हासिल करना और पोषण में सुधार तथा टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देना’

दैनिक जीवन में सांख्यिकी के महत्व को मानते हुए और इसकेउपयोग को लोकप्रिय बनाने के लिए भारत सरकार प्रसिद्ध सांख्यिकीविद् प्रो- प्रशांत चंद्र महालनोबिस की जयंती पर यह दिवस मनाती है।

30 जून

संसदीयता का अंतरराष्ट्रीय दिवस

‘आई से यस टू यूथ इन पार्लियामेंट’ (I Say Yes to Youth in Parliament)

इस दिन 1889 में संसदों का वैश्विक संगठन ‘अंतर संसदीय संघ’ (IPU) स्थापित किया गया था। यह दिवस संसदों और सरकार की संसदीय प्रणाली द्वारा दुनिया भर के लोगों के दिन-प्रतिदिन के जीवन में सुधार को मान्यता देता है।