वेब पोर्टल/ऐप

आईटीएटी ई-द्वार

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 25 जून, 2021 को नई दिल्ली में आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आईटीएटी) के ई-फाइलिंग पोर्टल ‘आईटीएटी ई-द्वार’ (itat e-dwar) की औपचारिक शुरुआत की।

  • ‘ईटीएटी ई-द्वार’ की शुरुआत पहुंच, जवाबदेही और आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण के दिन-प्रतिदिन के कामकाज में पारदर्शिता बढ़ाएगी।
  • ई-फाइलिंग पोर्टल विभिन्न पक्षों को अपनी अपीलों, विविध आवेदनों, दस्तावेजों, पेपर बुक्स इत्यादि को इलेक्ट्रॉनिक रूप से पेश करने में सक्षम बनाएगा।

जीके फैक्ट

  • आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण वर्ष 1941 में स्थापित एक अर्द्ध-न्यायिक संस्था है, जो प्रत्यक्ष कर अधिनियमों के अंतर्गत दाखिल अपीलों का निपटान करती है।

राष्ट्रीय एआई पोर्टल- इंडियाएआई

‘राष्ट्रीय एआई पोर्टल’ (https://indiaai.gov.in) ने 28 मई, 2021 को एक वर्चुअल कार्यक्रम के जरिये अपना पहला वार्षिकोत्सव मनाया।

  • कार्यक्रम के दौरान ‘भरोसेमंद एआई सॉल्यूशन लागू करना’ (Implementing Trustworthy AI Solutions) विषय पर मासिक ‘एआई पे चर्चा’ भी आयोजित की गई।
  • ‘राष्ट्रीय एआई पोर्टल’ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय के ‘राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग (NeGD) और नैसकॉम की एक संयुक्त पहल है।
  • यह देश और दुनिया में एआई से संबंधित समाचार, अधिगम (learning), लेख, कार्यक्रमों और गतिविधियों आदि के लिए एक केंद्रीय धुरी के रूप में कार्य करता है।
  • यह पोर्टल केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी और संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा 30 मई, 2020 को लॉन्च किया गया था।

महानिदेशालय राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) मोबाइल प्रशिक्षण ऐप वर्जन 2-0

रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार ने 28 मई, 2021 को नई दिल्ली में ‘महानिदेशालय राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) मोबाइल प्रशिक्षण ऐप वर्जन 2-0’ (Directorate General National Cadet Corps (NCC) Mobile Training App Version 2.0) की शुरुआत की।

उद्देश्यः एनसीसी से संबंधित बुनियादी जानकारी और संपूर्ण प्रशिक्षण सामग्री (पाठ्यक्रम, सारांश, प्रशिक्षण वीडियो, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न) को एक मंच पर उपलब्ध कराना।

  • यह एनसीसी कैडेटों को प्रशिक्षण सामग्री तक आसान पहुंच प्रदान करता है और महामारी के दौरान प्रशिक्षण देने में सहायता करता है।

राष्ट्रीय कैडेट कोरः राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) एक त्रि-सेवा संगठन है, जिसमें सेना, नौसेना और वायु सेना विंग शामिल हैं।

  • राष्ट्रीय कैडेट कोर का नीति-वाक्य ‘एकता और अनुशासन’ है और यह संगठन युवाओं को अनुशासित एवं देशभक्त नागरिक के रूप में तैयार करता है।
  • एनसीसी स्वैच्छिक आधार पर स्कूलों और कॉलेजों के सभी नियमित छात्रें के लिए खुला है।
  • राष्ट्रीय कैडेट कोर का गठन राष्ट्रीय कैडेट कोर अधिनियम, 1948 के तहत किया गया था।