अभियान/सम्मेलन/आयोजन

मातृ,किशोरावस्था और बचपन के मोटापे की रोकथाम पर राष्ट्रीय सम्मेलन

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी के पॉल की अध्यक्षता और भारतीय पोषण संस्थान की निदेशक डॉ आर हेमलता की सह-अध्यक्षता में नीति आयोग द्वारा 25 जून, 2021 को ‘मातृ, किशोरावस्था और बचपन के मोटापे की रोकथाम पर राष्ट्रीय सम्मेलन’ का आयोजन किया गया।

सम्मलेन की मुख्य बातें: मोटापे को रोकने के लिए ‘खाद्य-आधारित सामाजिक सुरक्षा तंत्र’ में विविधता लाने की जरूरत पर जोर दिया गया।

  • ‘स्वस्थ व्यवहार’ को बढ़ावा देने पर सुझाव पेश किए गए तथा ‘व्यवहार परिवर्तन’ और एक ‘अनुकूल नीति परिदृश्य’ शुरू करने की जरूरत पर जोर दिया गया।
  • शारीरिक गतिविधि, स्वस्थ भोजन और जीवन शैली को प्रोत्साहित करने के लिए बेहतर ‘जन संचार’ तथा ‘पैकेज के आगे के हिस्से में लेबलिंग’ को विनियमित करने पर जोर दिया गया।
  • मोटापे की दोहरी चुनौती से निपटने के लिए पूरी सरकार और पूरे समाज के दृष्टिकोण की जरूरत पर भी जोर दिया गया।

विवा टेक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16 जून, 2021 को ‘विवा टेक’ (VivaTech) आयोजन में बतौर अतिथि मुख्य भाषण दिया। विवाटेक का 5वां संस्करण 16-19 जून 2021 को आयोजित किया गया।

  • प्रधानमंत्री ने पांच स्तंभों- प्रतिभा, बाजार, पूंजी, इकोसिस्टम और खुलेपन की संस्कृति के आधार पर भारत में निवेश के लिए दुनिया को आमंत्रित किया।
  • विवा टेक यूरोप में सबसे बड़े डिजिटल और स्टार्टअप आयोजनों में एक है। इसका आयोजन 2016 से हर वर्ष पेरिस में संयुक्त रूप से एक प्रमुख विज्ञापन और विपणन समूह ‘पब्लिसिज ग्रुप’ (Publicis Groupe)और अग्रणी फ्रांसीसी मीडिया समूह लेस इकोस (Les Echos) द्वारा किया जाता है।
  • यह प्रौद्योगिकी नवाचार और स्टार्टअप इकोसिस्टम के हितधारकों को एक साथ लाता है। इस आयोजन में प्रदर्शनियां, पुरस्कार, पैनल चर्चा और स्टार्टअप प्रतियोगिताएं शामिल की जाती हैं।

बाढ़ प्रबंधन पर उच्चस्तरीय बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 15 जून, 2021 को बाढ़ प्रबंधन पर नई दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक की।

  • जल शक्ति मंत्रालय को बड़े बांधों से मिट्टðी निकालने के लिए एक व्यवस्था बनाने का सुझाव दिया गया, जिससे बांधों की क्षमता बढ़ाने और बाढ़ नियंत्रण में मदद मिल सकेगी।
  • गृह मंत्री ने बिजली गिरने संबंधी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की चेतावनी को विभिन्न माध्यमों से जनता तक शीघ्र पंहुचाने के लिए तुरंत एक SOP तैयार करने का निर्देश दिया।
  • भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मौसम भविष्यवाणी संबंधी विभिन्न मोबाइल ऐप जैसे -‘उमंग’, ‘रेन अलार्म’ और ‘दामिनी’ का अधिकतम प्रचार करने का भी निर्देश दिया।
  • ‘दामिनी’ ऐप के माध्यम से 3 घंटे पहले बिजली गिरने संबंधी चेतावनी दी जाती है ताकि जान माल का कम से कम नुकसान हो।

पहला एकल महिला मोटरसाइकिल अभियान

सीमा सड़क संगठन (BRO) ने पहले ‘एकल महिला मोटरसाइकिल अभियान’ का आयोजन किया, जिसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 11 जून, 2021 को बीआरओ मुख्यालय, नई दिल्ली से झंडी दिखाकर रवाना किया।

  • इस अभियान में 29 वर्षीया कंचन उगुरसांडी अकेले हिस्सा ले रही हैं। इस अभियान के तहत वे 24 दिनों में 3,187 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी। इस दौरान वे उमलिंग ला दर्रे (Umling La) को पार करेंगी। अभियान का रूट नई दिल्ली-मनाली-लेह-उमलिंग ला दर्रा-नई दिल्ली है।

उमलिंग लाः सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में 19,300 फीट से अधिक की ऊंचाई पर उमलिंग ला से गुजरते हुए दुनिया की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क का निर्माण किया है। इस सड़क का निर्माण बीआरओ के ‘प्रोजेक्ट हिमांक’ (Project Himank) के तहत किया गया है। यह सड़क लेह से 230 किमी दूर हानले के पास है।

  • उमलिंग ला दर्रे से गुजरने वाली सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण यह 86 किलोमीटर लंबी सड़क चिसुमले (Chisumle) और डेमचोक (Demchok) गांवों को जोड़ती है।