Ques 2.

(b) यह माना जाता है कि मानवीय कार्यों में नैतिकता का पालन किसी संगठन /व्यवस्था के सुचारु कामकाज को सुनिश्चित करेगा। यदि हां, तो नैतिकता मानव जीवन में किसे बढ़ावा देना चाहती है? दिन-प्रतिदिन के कामकाज में उसके सामने आने वाले संघर्षों के समाधान में नैतिक मूल्य किस प्रकार सहायता करते हैं?