क्रॉनिकल दैनिक समसामयिकी

करेंट अफेयर्स वन लाइनर्स

प्रश्न: वैश्विक खाद्य नियामक शिखर सम्मेलन 2025 का विषय (Theme) क्या था?: विकसित खाद्य प्रणालियाँ -
उत्तर: यथा अन्नं तथा मनः -- (वैश्विक खाद्य नियामक शिखर सम्मेलन 2025 का विषय “Evolving Food Systems – Yatha Annam Tatha Manah” था।)
प्रश्न: बायोमेडिकल रिसर्च करियर प्रोग्राम (BRCP), चरण-III, को किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन के साथ साझेदारी में लागू किया जा रहा है? :
उत्तर: वेलकॉम ट्रस्ट (Wellcome Trust), यूके -- (BRCP, चरण-III, जैव प्रौद्योगिकी विभाग (DBT) की साझेदारी में वेलकॉम ट्रस्ट, यूके और SPV इंडिया एलायंस के साथ लागू किया जा रहा है, जो वर्तमान में बायोमेडिकल रिसर्च में वैश्विक सहयोग को दर्शाता है।)