सामयिक

पीआईबी न्यूज राष्ट्रीय

भारत के रक्षा निर्यात में 2014 से 23 गुना बढोत्‍तरी


भारत के रक्षा निर्यात ने करीब 23 गुना की वृद्धि दर्ज की है। भारत का रक्षा निर्यात 2013-14 में 686 करोड़ रुपये से बढ़कर 2022-23 में लगभग 16 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

  • भारत से 85 से अधिक देशों को रक्षा सामग्री का निर्यात किया जा रहा है और 100 कंपनियां रक्षा उत्पादों का निर्यात कर रही हैं।
  • सरकार ने पिछले नौ वर्षों में रक्षा निर्यात का बढावा देने के लिए अनेक नीतिगत उपाय किए हैं।
  • आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत किये गए उपायों से देश में रक्षा उपकरणों के डिजाइन, विकास और विनिर्माण को उल्लेखनीय बढ़ावा मिला है।
  • वर्ष 2026 तक 40,000 करोड़ रुपए के रक्षा उपकरणों का निर्यात करना लक्ष्य है।
  • विदेशी स्रोतों से रक्षा खरीद पर खर्च 2018-19 में कुल व्यय के 46 प्रतिशत से घटकर वर्ष 2022 दिसंबर में 36 प्रतिशत से अधिक हो गया है।

राज्य समाचार महाराष्ट्र

महाराष्ट्र सरकार ने शुरू किया नमो शेतकारी महासंमन योजना


महाराष्ट्र सरकार ने 30 मई, 2023 को एक नई वित्तीय योजना को मंजूरी दी है जिसके तहत राज्य में एक करोड़ से अधिक किसानों को सालाना 6,000 रुपये का भुगतान किया जाएगा।

  • यह राशि केंद्र द्वारा पीएम किसान योजना के तहत किसानों को दिए जा रहे 6,000 रुपये के अतिरिक्त है।
  • राज्य सरकार की इस योजना से एक करोड़ से अधिक किसान लाभान्वित होंगे।
  • महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने पर्यटन क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए 'आई' नामक 'लिंग समावेशी पर्यटन नीति' के कार्यान्वयन को भी मंजूरी दी।

खेल समाचार विविध

ज्योति याराजी ने टी-मीटिंग 2023 में स्वर्ण पदक जीता


ज्योति याराजी ने 29 मई, 2023 को नीदरलैंड के टिलबर्ग में टी-मीटिंग 2023 एथलेटिक्स मीट में महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। ज्योति ने श्रेणी ई विश्व रैंकिंग प्रतियोगिता में 13.20 सेकेंड के साथ जीत प्राप्त की।

  • ज्योति याराजी ने 13.08 सेकेंड के समय के साथ फाइनल में जगह बनाई।
  • बेल्जियम की एंजल एग्वाजी ने 13.64 सेकंड के साथ रजत पदक जीता, जबकि डच एथलीट मीरा ग्रोट ने 13.78 सेकंड के साथ कांस्य पदक जीता।
  • ज्योति ने जर्मनी के वेनहेम में कुर्पफाल्ज गाला 2023 एथलेटिक्स मीट में महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा में पहला स्वर्ण पदक जीता।
  • ज्योति विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर चैलेंजर मीट में फाइनल में अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड से सिर्फ 0.02 सेकंड दूर थी।

सामयिक सामान्य ज्ञान

 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कब सहकारी क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी अनाज भंडारण क्षमता बनाने के लिए एक लाख करोड़ रुपये के कार्यक्रम को मंजूरी दी? -- 31 मई, 2023
 हाल ही में प्रकाशित किस अमेरिकी मल्टीनेशनल इन्वेस्टमेंट बैंक और वित्तीय सेवा कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार भारत, एशिया एवं वैश्विक विकास के लिए एक प्रमुख देश बन गया है? -- मॉर्गन स्टेनली
 सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसईसीआई) के प्रबंध निदेशक का पद भार हाल ही में किसने ग्रहण किया है ? -- अजय यादव
 भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत कब से कब तक जेनेवा, स्विट्जरलैंड स्थित आईएलओ मुख्यालय में रोजगार कार्य समूह (ईडब्ल्यूजी) की तीसरी बैठक आयोजित की जा रही है? -- 31 से 2 जून 2023
 कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 31 मई, 2023 को "प्रति बूंद अधिक फसल (पी डी एम सी)" पर एक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन कहाँ किया गया? -- नई दिल्ली
 30 मई, 2023 को राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसने शपथ ली? -- न्यायमूर्ति ऑगस्टाइन जॉर्ज मसीह
 किस भारतीय शतरंज खिलाड़ी ने 29 मई, 2023 को नॉर्वे शतरंज ब्लिट्ज टूर्नामेंट में मैग्नस कार्लसन को हराया? -- गुकेश

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें