सामयिक

बास्केटबॉल:

FIBA बास्केटबॉल वर्ल्ड कप 2023

बॉस्केटबॉल वर्ल्ड कप 2023 में जर्मनी ने सर्बिया को 83-77 से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता है।

  • बॉस्केटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन 25 अगस्त से 10 सितंबर 2023 तक फिलीपींस, जापान और इंडोनेशिया में किया गया।
  • बास्केटबॉल वर्ल्ड कप का यह 19वां सीजन था। इस टूर्नामेंट में 32 टीमों ने भाग लिया था।
  • कनाडा ने संयुक्त राज्य अमेरिका को 127-118 से हराकर कांस्य पदक जीता, जो विश्व कप इतिहास में उसका पहला पदक था।
  • लातविया , दक्षिण सूडान और जॉर्जिया ने पहली बार विश्व कप में भाग लिया, जिसमें लातविया शीर्ष पांच में रहा।

आधव अर्जुन भारतीय बास्केटबॉल महासंघ (बीएफआई) के अध्यक्ष चुने गये

तमिलनाडु बास्केटबॉल एसोसिएशन (टीएनबीए) के अध्यक्ष आधव अर्जुन को बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) का अध्यक्ष चुना गया है।

  • आधव ने वर्तमान अध्यक्ष के गोविंदराज को हराया।
  • मध्य प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह गिल को बीएफआई का महासचिव चुना गया।

भारतीय बास्केटबॉल महासंघ (बीएफआई):- इसकी स्थापना 1950 में हुई थी और यह भारत में बास्केटबॉल के लिए शासी निकाय है। यह अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल महासंघ (FIBA) एशिया और भारतीय ओलंपिक संघ से संबद्ध है।

Showing 1-2 of 2 items.