सामयिक

निशानेबाजी:

भारतीय एयर पिस्टल टीम ने विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता

अजरबैजान के बाकू में भारतीय पुरुष टीम ने 17 अगस्त, 2023 को आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 1734 अंक लाकर कांस्य पदक जीता।

  • चीन की टीम ने 1749 अंक लाकर स्वर्ण पदक जीता।
  • जर्मनी की टीम भारत से 9 अंक अधिक लाकर रजत पदक जीतने में सफल रहा।
  • भारतीय पिस्टल टीम में शिव नरवाल, सरबजोत सिंह और अर्जुन सिंह चीमा शामिल थे।
  • नरवाल ने 579, सरबजोत ने 578 और चीमा ने 577 अंक प्राप्त किये।
  • यह टूर्नामेंट 2024 पेरिस ओलंपिक का क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी है।

पृथ्वीराज टोंडिमन ने आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप में कांस्य पदक जीता

भारतीय निशानेबाज पृथ्वीराज टोंडिमन ने 16 जुलाई, 2023 को इटली में आईएसएसएफ शॉटगन विश्वकप लोनेटो 2023 में पुरूषों की ट्रैप स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

  • ब्रिटेन के निशानेबाज नाथन हेल्स ने स्वर्ण पदक जबकि चीन के क्यूई यिंग ने रजत पदक जीता।
  • पृथ्वीराज ने इससे पूर्व इसी वर्ष मार्च में दोहा में आयोजित आईएसएसएफ शॉटगन में कांस्य पदक जीता था।
  • लोनेटो में भारत पदक तालिका में नौवें स्थान पर है।
  • इटली की आईएसएसएफ शॉटगन विश्वकप प्रतियोगिता पेरिस 2024 ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाइंग स्पर्धा है।

विश्व कप निशानेबाजी चैंपियनशिप में सरबजोत सिंह ने स्वर्ण पदक जीता

मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारत के सरबजोत सिंह ने 22 मार्च 2023 को पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल श्रेणी में अजरबेजान के रुलसान लुनेव को 16-0 से पराजित कर पहला स्वर्ण पदक जीता।

  • इस चैंपियनशिप में, सरबजोत सिंह (253.2 अंक) और रुस्लान लुनेव (251.9) क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर जबकि वरुण तोमर 250.3 के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
  • महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में चीन की ली जू ने स्वर्ण पदक जीता।
  • महिलाओं के वर्ग में जर्मनी की डोरेन वेनकम्प ने रजत और चीन की कियान वेई ने कांस्य पदक जीता।
Showing 1-3 of 3 items.