सामयिक

हरियाणा:

भिवानी-हांसी सड़क परियोजना को मंजूरी

हरियाणा के भिवानी और हिसार जिलों में भारतमाला परियोजना के अंतर्गत एनएच-148बी के भिवानी-हांसी सड़क सेक्शन को 1,322.13 करोड़ रुपये के बजट के साथ 4 लेन करने की मंजूरी दी गई है।

  • यह परियोजना तेज आवाजाही और बेहतर अंतर-जिला कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। इस सेक्शन के विकास से लंबे मार्ग की यातायात और माल ढुलाई की समग्र दक्षता में भी सुधार होगा|
  • इस परियोजना से हरियाणा में आधारभूत अवसंरचना को बढ़ावा मिलेगा, जिससे क्षेत्र के समग्र आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

हरियाणा गैरकानूनी धर्मांतरण रोकथाम विधेयक 2022

हरियाणा मंत्रिमंडल ने 8 फरवरी, 2022 को हरियाणा गैरकानूनी धर्मांतरण रोकथाम विधेयक, 2022 के मसौदे को मंजूरी दी।

उद्देश्य: गलत बयानी, बलपूर्वक, गलत प्रभाव, जबरदस्ती, प्रलोभन या किसी कपटपूर्ण तरीके से याशादी के माध्यम से किए गए धर्म परिवर्तन को अपराध घोषित कर प्रतिबंधित करना।

  • विधेयक में नाबालिगों, महिलाओं, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के संबंध में ऐसे धर्मांतरण के लिए अधिक सजा का प्रावधान है।
  • एक धर्म से दूसरे धर्म में धर्मांतरण करने वाला प्रत्येक व्यक्ति निर्धारित प्राधिकारी को एक घोषणा प्रस्तुत करेगा कि धर्म परिवर्तन गलत बयानी, बल प्रयोग, धमकी, गलत प्रभाव, जबरदस्ती, प्रलोभन या किसी कपटपूर्ण तरीके से या शादी के लिए नहीं किया गया है और ऐसा प्राधिकारी ऐसे मामलों में जांच करेगा।
  • इसके अलावा, मसौदा विधेयक उन विवाहों को अमान्य घोषित करने का प्रावधान करता है, जो धर्म को छुपाकर संपन्न हुए हों।

हरियाणा में अब शराब के सेवन की वैधानिक उम्र 21 साल

हरियाणा ने 22 दिसंबर, 2021 को अपने आबकारी कानून में संशोधन कर शराब के सेवन, उसकी खरीद या बिक्री की न्यूनतम उम्र मौजूदा 25 साल से घटाकर 21 साल कर दी है।

  • हरियाणा उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2021 को हरियाणा उत्पाद अधिनियम, 1914 की धारा 27, 29, 30 और 62 में बदलाव के साथ विधान सभा द्वारा पारित किया गया।
  • इसके साथ ही हरियाणा ने अपनी आबकारी नीति को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के समकक्ष कर दिया है, जिसने इस वर्ष की शुरुआत में शराब के सेवन की आयु सीमा को घटाकर 21 वर्ष कर दिया था।
  • सरकार का तर्क है कि कई अन्य राज्यों ने कम आयु सीमा निर्धारित की है, इसलिए यह फैसला लिया गया है।

खेल नर्सरी योजना 2022-23

हरियाणा सरकार ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल नर्सरी योजना 2022-23 शुरू की है।

(Image Source: twitter.com/DiprHaryana)

  • योजना के तहत सरकारी, निजी शिक्षण संस्थानों और निजी खेल संस्थानों में खेल नर्सरी शुरू की जाएंगी।
  • इस योजना से खेल प्रतिभाओं को जमीनी स्तर पर उभरने का मौका मिलेगा।
  • योजना के तहत ओलंपिक, एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल खेलों के लिए खेल नर्सरी खोली जा रही है।

हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने 1 नवंबर, 2021 को हरियाणा दिवस के अवसर पर 'हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल' (https://works.haryana.gov.in) का शुभारंभ किया।

  • राज्य सरकार के चार प्राथमिक इंजीनियरिंग विभागों - लोक निर्माण विभाग, सिंचाई और जल संसाधन विभाग और लोक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग और शहरी स्थानीय निकाय विभाग के साथ काम करने के इच्छुक ठेकेदारों को कारोबार सुगमता की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से पोर्टल शुरू किया गया है।
  • इन विभागों की विभिन्न निविदाओं में भाग लेने के इच्छुक ठेकेदार इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

हरियाणा ने लगाया सरकारी कर्मचारियों के राजनीति और चुनाव में भाग लेने पर प्रतिबंध

पिछले एक साल से अधिक समय से नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों के विरोध का सामना कर रही हरियाणा सरकार ने 11 अक्टूबर, 2021 को अपने कर्मचारियों की राजनीति और चुनाव में भागीदारी पर प्रतिबंध लगा दिया।

  • हरियाणा सिविल सेवा (सरकारी कर्मचारी आचरण) नियम, 2016 को लागू करते हुए इस संबंध में एक अधिसूचना भी जारी की गई है।
  • प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, प्रबंध निदेशकों, बोर्डों के मुख्य प्रशासकों, निगमों, संभागीय आयुक्तों, हरियाणा के उपायुक्तों, हरियाणा के विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार और रजिस्ट्रार (जनरल), पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय को "हरियाणा सिविल सेवा (सरकारी कर्मचारी आचरण) नियम, 2016' के नियम 9 और 10 का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
  • इन नियमों के उल्लंघन करने वालों पर तत्काल और सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

हर हित स्टोर योजना

हरियाणा में युवाओं को व्यापार के नए अवसर प्रदान करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 2 अगस्त, 2021 को अपनी तरह की अनूठी ‘हर हित स्टोर योजना’ (Har Hith store scheme) का शुभारंभ किया।

  • इसके तहत प्रदेश में 2000 रिटेल स्टोर खोले जाएंगे। इन स्टोर के माध्यम से सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले दैनिक जरूरतों के उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा मिलेगा ।
  • योजना के तहत हरियाणा सरकार युवा फ्रैंचाइजी के साथ-साथ सूक्ष्म एवं लघु उद्योग, सरकारी सहकारिता संस्थाओं, किसान उत्पादक संगठन, स्वयं सहायता समूह के व्यापार को बढ़ाने के लिए मंच प्रदान करेगी।
  • राज्य में 18 से 35 आयु वर्ग में कोई भी युवा बेरोजगार न रहे, इस उद्देश्य के साथ प्रदेश सरकार का लक्ष्य वर्ष 2024 तक हरियाणा को 'बेरोजगार मुक्त-रोजगार युक्त' बनाना है।
  • परिवार पहचान पत्र के तहत जिन परिवारों की सत्यापित वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये से कम है, उन परिवारों के युवाओं को भी इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी।
  • राज्य सरकार इन युवाओं को हर माह न्यूनतम 15 हजार रुपये की आय सुनिश्चितता की गारंटी भी देगी।
  • मुख्यमंत्री ने फ्रेंचाइजी नीति की भी शुरुआत की, जिसके तहत 18-35 आयु वर्ग के लोगों, महिलाओं, विशेष विकलांग व्यक्तियों और मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत सत्यापित लोगों को वरीयता दी जाएगी। नीति के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में 1500 स्टोर खोले जाएंगे।

ऑक्सी-वन योजना

5 जून, 2021 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ‘ऑक्सी-वन’ योजना [Oxy Van (Oxygen Forests)] की घोषणा की।

ऑक्सी-वन: हरियाणा में पंचायत की 8 लाख एकड़ भूमि में से 10 प्रतिशत भूमि पर पेड़-पौधे लगाए जाएंगे, जिनका नाम ‘ऑक्सी वन’ होगा। इतना ही नहीं एक वर्ष में लगे सभी पेड़ों का नाम भी ‘ऑक्सी वन’ रखा जाएगा।

  • प्राकृतिक ऑक्सीजन लेने के लिए प्रदेश में एक साल में 3 करोड़ पेड़ लगाए जाएंगे।

1. करनाल ऑक्सी - वन परियोजना: मुख्यमंत्री ने करनाल के सेक्टर 4 के समीप मुगल नहर (पुरानी बादशाही नहर) पर वन विभाग की जमीन पर ऑक्सी वन की शुरूआत की।

  • ऑक्सी वन क्षेत्र को 5 करोड़ रुपये की लागत से 80 एकड़ के क्षेत्र में कुल 4.2 किलोमीटर की लंबाई में तैयार किया जाएगा।
  • ऑक्सी वन क्षेत्र में 10 घटक होंगे- चित वन (सौंदर्य का वन), पाखी वन (पक्षियों का वन), अंतरिक्ष वन, तपोवन, आरोग्य वन, नीर वन, ऋषि वन, पंचवटी वन (पांच पेड़), स्मरण वन और सुगंध वन।

2. पंचकूला ऑक्सी -वन परियोजना: पंचकूला के निवासियों को ताजा प्राकृतिक ऑक्सीजन के लिए इसे बीर घग्गर में 100 एकड़ क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा। परियोजना की कुल लागत 1 करोड़ रुपये होगी।

प्राण वायु देवता पेंशन योजना

5 जून, 2021 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ‘प्राण वायु देवता पेंशन योजना’ (Prana Vayu Devta Pension Scheme) की घोषणा की।

  • प्राण वायु देवता पेंशन योजना: इसके तहत सरकार 75 वर्ष से ऊपर के वृक्षों के रख-रखाव के लिए प्राण वायु देवता के नाम पर प्रतिवर्ष 2500 रुपये की पेंशन राशि प्रदान करेगी। यह पेंशन भी हर साल वृद्धावस्था सम्मान पेंशन की तर्ज पर बढ़ाई जाएगी।
  • अन्य तथ्य: हरियाणा के हर गांव में पंचवटी के नाम पर पौधरोपण किया जाएगा। इस पंचवटी में बेल, बरगद, आंवला, पीपल और अशोक के पेड़ लगाए जायेंगे। मुख्यमंत्री ने इस अभियान की शुरुआत 134 कुरूक्षेत्र तीर्थों से की है।

हरियाणा द्वारा कल्याणकारी योजनाओं के लिए वित्तीय सहायता में बढ़ोतरी

15 जून, 2021 को हरियाणा मंत्रिमंडल ने विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत देय पेंशन, भत्ते और वित्तीय सहायता की दर को 1 अप्रैल, 2021 से बढ़ाने को स्वीकृति दे दी है।

  • इसके तहत वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा एवं निराश्रित महिला पेंशन, निशक्तजन पेंशन, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता, बौना भत्ता (Allowance to Dwarfs) और किन्नर भत्ता को 2250 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रति माह किया गया है।
  • इसी प्रकार, निराश्रित बच्चों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को 1350 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 1600 रुपये प्रति माह और विद्यालय नहीं जाने वाले निशक्त बच्चों की वित्तीय सहायता को 1650 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 1950 रुपये प्रति माह किया गया है।
Showing 1-10 of 16 items.