कोविड-19 महामारी के दौरान गुरुग्राम रहने के लिए सबसे उपयुक्त शहर

  • 18 Jun 2021

जून 2021 में रियल एस्टेट क्षेत्र की संस्था 'स्क्वायर यार्ड' द्वारा “उपयुक्तता सूचकांक: कोविड परिप्रेक्ष्य” (Suitability Index: The COVID Perspective) शीर्षक से जारी रिपोर्ट के अनुसार गुरुग्राम कोविड-19 महामारी के दौरान रहने के लिए सबसे उपयुक्त शहर है।

  • यह अध्ययन देश के तीन प्रमुख शहरों- बेंगलुरू, मुंबई और गुरुग्राम में रहने और काम करने की उपयुक्तता पर प्रकाश डालता है।
  • इसमें जनसंख्या घनत्व, खुले क्षेत्र के अनुपात (open area ratio) और अस्पताल के बुनियादी ढांचे जैसे कारकों पर अध्ययन किया गया है।
  • गुरुग्राम के पूर्वी क्षेत्र के इलाके जैसे सेक्टर 52-56, 58, 40-44, 30, 24-27 सूचकांक के अनुसार रहने के लिए सबसे उपयुक्त पाए गए।
  • मुंबई और बेंगलुरू शहरों में प्रति 10,000 लोगों पर क्रमशः 1.3 और 0.30 अस्पताल हैं, जबकि गुरुग्राम प्रत्येक 10,000 लोगों के लिए 2.5 अस्पतालों के साथ दोनों से बेहतर स्थिति में है।