क्रॉनिकल दैनिक समसामयिकी

करेंट अफेयर्स वन लाइनर्स

प्रश्न: आईयूसीएन की रिपोर्ट के अनुसार, प्राकृति क विश्व धरोहर स्थलों का कितना प्रतिशत जलवायु परिवर्तन से प्रभावित है?
उत्तर: 43% -- (IUCN वर्ल्ड हेरिटेज आउटलुक 4 के अनुसार, दुनिया के प्राकृतिक विश्व धरोहर स्थलों का 43% जलवायु परिवर्तन से प्रभावित है, जो सबसे बड़ा खतरा है।)
प्रश्न: ग्लोबल फाइनेंस द्वारा 2025 के लिए किस भारतीय बैंक को "विश्व का सर्वश्रेष्ठ उपभोक्ता बैंक" पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
उत्तर: भारतीय स्टेट बैंक -- (भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को ग्लोबल फाइनेंस द्वारा "World’s Best Consumer Bank 2025" से सम्मानित किया गया है, जो भारत के बैंकिंग क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।)
प्रश्न: यूआईडीएआई की SITAA योजना का उद्देश्य भारत के किस डिजिटल इकोसिस्टम में नवाचार को बढ़ावा देना है?
उत्तर: डिजिटल पहचान इकोसिस्टम -- (SITAA अर्थात आधार के साथ इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी एसोसिएशन की योजना) भारत के डिजिटल पहचान इकोसिस्टम में AI, ML और डेटा सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में स्वदेशी समाधानों को बढ़ावा देगी।)
प्रश्न: लियोनेल मेसी ने 2025 MLS सीज़न में कितने गोल किए और गोल्डन बूट जीता? :
उत्तर: 29 गोल -- (मेसी ने 2025 MLS सीज़न में 29 गोल किए और साथ ही 16 सहायता भी की, जिससे वह MVP पुरस्कार के पसंदीदा बन गए।)
प्रश्न: बजरंग सेतु किस ऐतिहासिक पुल का स्थान लेगा, जिसे 2019 में सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया था?
उत्तर: लक्ष्मण झूला -- (बजरंग सेतु, जो दिसंबर 2025 तक खुलने की उम्मीद है, ऋषिकेश में 1929 में बने ऐतिहासिक लक्ष्मण झूला की जगह लेगा।)
प्रश्न: ग्लोबल मीडिया और सूचना साक्षरता सप्ताह 2025 का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?
उत्तर: कोलंबिया में -- (ग्लोबल मीडिया और सूचना साक्षरता सप्ताह 2025 का आयोजन कार्टाजेना डे इंडियास, कोलंबिया में हो रहा है, जिसका थीम “एआई पर दिमाग: डिजिटल स्पेस में एमआईएल” है।)