संस्थानिक प्रसव में वृद्धि से मातृ मृत्यु दर में कमी

  • 24 Dec 2025

23 दिसंबर 2025 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने मध्य प्रदेश के धार और बैतूल ज़िलों में मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखते हुए कहा कि देश में संस्थागत प्रसव की दर 89% तक पहुँच गई है, जिससे प्रसव के दौरान मातृ मृत्यु दर(MMR) में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है।

मुख्य तथ्य:

  • संस्थागत प्रसव दर: देश में संस्थागत डिलीवरी की दर 89% तक बढ़ने से मातृ मृत्यु दर में महत्वपूर्ण गिरावट आई है; स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से रोकथाम-केंद्रित दृष्टिकोण पर बल दिया गया।
  • PPP मॉडल वाले मेडिकल कॉलेज: धार और बैतूल में नए मेडिकल कॉलेज सार्वजनिक–निजी भागीदारी (PPP) मॉडल पर संचालित होंगे।
  • AIIMS और मेडिकल कॉलेजों में वृद्धि: 20वीं सदी के अंत तक देश में केवल एक AIIMS (दिल्ली) था, जो अब बढ़कर 23 हो गए हैं; 2014 में 387 मेडिकल कॉलेजों की संख्या आज 819 हो गई और धार व बैतूल को मिलाकर यह संख्या 821 पर पहुँच गई।
  • लागत एवं राज्य की स्थिति: राज्य सरकार के अनुसार, धार मेडिकल कॉलेज पर अनुमानित लागत ₹260 करोड़ और बैतूल पर ₹300 करोड़ है; वर्तमान में राज्य में कुल 33 मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें 19 सरकारी संस्थान शामिल हैं।