सामयिक
नियुक्ति:
अभिनेता सुरेश गोपी सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान के अध्यक्ष नामित
अभिनेता सुरेश गोपी को सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान के अध्यक्ष और इसके गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में 22 सितंबर, 2023 को नामित किया गया है।
- सुरेश गोपी मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता हैं और उन्होंने तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है।
- गोपी को फिल्म 'कलियाट्टम' के लिए वर्ष 1997 में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किया जा चुकाहै।
- सत्यजीत रे फ़िल्म एवं टेलीवीजन संस्थान कोलकाता में स्थित एक चलचित्र संस्थान है। इस संस्थान की स्थापना वर्ष 1995 में की गई।
धनंजय जोशी दूरसंचार उद्योग निकाय DIPA के अध्यक्ष नियुक्त
दूरसंचार उद्योग निकाय डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर एसोसिएशन (DIPA) ने दूरसंचार अवसंरचना प्रदाता कंपनी ‘समिट डिजिटल’ के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी धनंजय जोशी को अपना अध्यक्ष (Chairman) नियुक्त किया।
- जोशी इस पद पर भारती एंटरप्राइजेज के चेयमैन अखिल गुप्ता का स्थान लेंगे।
- DIPA ने अमेरिकन टावर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संदीप गिरोत्रा को एसोसिएशन का उपाध्यक्ष (vice- chairman) नियुक्त किया है।
- जोशी और गिरोत्रा 1 अक्टूबर, 2023 को अपना-अपना पदभार ग्रहण करेंगे।
- डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स एसोसिएशन (DIPA) एक गैर-लाभकारी उद्योग निकाय है, जो भारत में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर उद्योग का प्रतिनिधित्व करता है।
राजेश नांबियार नैसकॉम के नए चेयरपर्सन नियुक्त
कॉग्निजेंट इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजेश नांबियार को भारतीय आई.टी. और प्रौद्योगिकी व्यापार निकाय नैसकॉम ने हाल ही में अपना नया चेयरपर्सन नियुक्त किया।
- राजेश नांबियार इस भूमिका में माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के पूर्व चेयरपर्सन अनंत माहेश्वरी की जगह लेंगे।
- नांबियार नैसकॉम की अध्यक्ष देबजानी घोष के साथ सहयोग करेंगे और नैसकॉम कार्यकारी परिषद, उद्योग हितधारकों और सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे।
- नैसकॉम (National Association of Software and Service Companies, NASSCOM) भारत के आईटी उद्योग की शीर्ष संस्था है।
उत्कृष्ट शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 5 सितंबर, 2023 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में 75 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया।
- यह कार्यक्रम प्रति वर्ष 5 सितंबर को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर आयोजित किया जाता है, जिसे भारत में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
- राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार का उद्देश्य शिक्षा में शिक्षकों के असाधारण योगदान और छात्रों के जीवन पर उनके सकारात्मक प्रभाव को स्वीकार करना और जश्न मनाना है।
- इस वर्ष से (2023), राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार में उच्च शिक्षा विभाग और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के शिक्षकों को भी शामिल किया गया है।
- वर्ष 2023 में 50 स्कूल शिक्षकों, उच्च शिक्षा से 13 शिक्षकों और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय से 12 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
जया वर्मा सिन्हा रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त
कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में जया वर्मा सिन्हा की नियुक्ति को हाल ही में मंजूरी दी है।
- 1905 में रेलवे बोर्ड की स्थापना के बाद से जया इस पद को संभालने वाल पहली महिला बनीं।
- उन्होंने अनिल कुमार लाहोटी की जगह ली जिनका अध्यक्ष और CEO के रूप में कार्यकाल 31 अगस्त 2023 को समाप्त हो गया।
- जया वर्मा सिन्हा 31 अगस्त 2024 तक इस पद पर रहेंगी।
- इस नियुक्ति से पहले, वह रेलवे बोर्ड में सदस्य (संचालन और व्यवसाय विकास) के रूप में कार्यरत थीं।
आर. माधवन बने एफटीआईआई सोसायटी के अध्यक्ष नियुक्त
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी) ने 1 सितंबर, 2023 को अभिनेता आर माधवन को भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) सोसाइटी का अध्यक्ष और संचालन परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया।
- पूर्व अध्यक्ष शेखर कपूर का कार्यकाल 3 मार्च, 2023 को समाप्त हो गया।
- आर, माधवन को हाल ही में फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।
- एफटीआईआई चेयरपर्सन की अध्यक्षता वाली एफटीआईआई सोसायटी में 12 नामांकित सदस्य होते हैं।
भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई): एफटीआईआई पुणे में स्थित फिल्म निर्माण एवं टेलीविजन कार्यक्रमों के निर्माण के लिए प्रशिक्षण प्रदान करने वाला एक शिक्षण संस्थान है। यह सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के तहत एक स्वायत्त निकाय के रूप में कार्य करता है। इसकी स्थापना वर्ष 1960 में हुई।
किरण मणि वायकॉम18 के डिजिटल बिजनेस के नए सीईओ
किरण मणि को हाल ही में वायकॉम 18 के डिजिटल व्यवसाय के CEO के रूप में नियुक्त किया गया है।
- मणि वर्तमान में एशिया प्रशांत क्षेत्र में एंड्रॉइड और गूगल प्ले के लिए महाप्रबंधक और एमडी के रूप में कार्यरत हैं।
- मणि का गूगल में 13 वर्ष का कार्यकाल डिजिटल बाजारों के बारे में गहरी समझ को दर्शाता है।
- वायकॉम 18 की रणनीतिक दृष्टि अपनी डिजिटल पेशकशों को बढ़ाना और बढ़ते डिजिटल सामग्री बाजार में प्रवेश करना है।
वायकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड :- यह मुंबई में स्थित एक भारतीय मीडिया कंपनी है। यह नेटवर्क18 ग्रुप-रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी और पैरामाउंट ग्लोबल के बीच एक संयुक्त उद्यम है। इसकी स्थापना वर्ष 2007 में हुई।
आर दुरईस्वामी एलआईसी के प्रबंध निदेशक नियुक्त
केंद्र सरकार ने हाल ही में आर. दुरईस्वामी को भारतीय जीवन बीमा निगम(एलआईसी) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।
- दुरईस्वामी को मिनी आईपीई के स्थान पर एलआईसी का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
- दुरईस्वामी 1 सितंबर 2023 को अपना पदभार ग्रहण करेंगे और 31 अगस्त 2026 तक या अगले आदेश तक बने रहेंगे।
- वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने जून में श्री दुरईस्वामी को एमडी के रूप में नामित करने की सिफारिश की थी।
- एलआईसी मार्च 2023 तक 45.7 ट्रिलियन (यूएस $ 570 बिलियन) की कुल प्रबंधन के तहत संपत्ति के साथ सबसे बड़ा संस्थागत निवेशक है।
वैभव तनेजा टेस्ला के नए मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त
भारतीय मूल के वैभव तनेजा को टेस्ला का नया मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया गया है। वैभव ज़ाचरी किरखोर्न का स्थान लेंगे।
- तनेजा 2016 में कंपनी में शामिल हुए थे। 2019 में तनेजा टेस्ला के मुख्य लेखा अधिकारी (सीएओ) बने।
- तनेजा 2017 में सहायक कॉर्पोरेट नियंत्रक बने और 2018 में उन्हें कॉर्पोरेट नियंत्रक के रूप में पदोन्नत किया गया।
- टेस्ला की योजना भारत को अपनी नई आपूर्ति व्यवस्था का मुख्य स्रोत बनाने की है।
टेस्ला :- यह एक ऑटोमोटिव और एनर्जी से जुड़ी कंपनी है। यह इलेक्ट्रिक वाहनों के डिजाइन, विकास, निर्माण और उनकी बिक्री से जुड़ी हुई है। इसकी स्थापना 2003 में की गयी थी।
सतपाल भानु जीवन बीमा निगम का प्रबंध निदेशक नियुक्त
सतपाल भानु को भारतीय जीवन बीमा निगम का नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
- भानु, सिद्धार्थ मोहंती से कार्यभार लेंगे, जिन्हें अप्रैल, 2023 में नियुक्त किया गया है।
- एफएसआईबी ने एलआईसी के प्रबंध निदेशक पद के लिए सतपाल भानू का प्रस्ताव रखा।
वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) :- यह राज्य के स्वामित्व वाले बैंकों और वित्तीय संस्थानों में निदेशकों की नियुक्ति की देखरेख करता है।