सूरीनाम में जेनिफर साइमन बनीं पहली महिला राष्ट्रपति

  • 07 Jul 2025

7 जुलाई 2025, सूरीनाम की संसद ने ऐतिहासिक गठबंधन समझौते के बाद जेनिफर साइमन को देश की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित किया।

मुख्य तथ्य:

  • ऐतिहासिक निर्वाचन: जेनिफर साइमन सूरीनाम की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं; वे डॉक्टर और पूर्व संसदीय अध्यक्ष हैं।
  • गठबंधन समझौता: 25 मई 2025 को हुए संसदीय चुनाव में विपक्षी नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी को 18 सीटें और मौजूदा राष्ट्रपति चान सन्तोखी की प्रोग्रेसिव रिफॉर्म पार्टी को 17 सीटें मिलीं; शेष 16 सीटें छोटी पार्टियों को मिलीं।
  • राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया: सूरीनाम में राष्ट्रपति का चुनाव प्रत्यक्ष नहीं, बल्कि नेशनल असेंबली के सदस्यों द्वारा किया जाता है; विजेता को दो-तिहाई बहुमत प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • चुनावी पृष्ठभूमि: सत्तारूढ़ पार्टी और मुख्य विपक्षी दल के बीच लगभग बराबरी के परिणाम के बाद गठबंधन समझौता हुआ, जिसके तहत साइमन को राष्ट्रपति चुना गया।
  • आर्थिक संदर्भ: साइमन ऐसे समय में राष्ट्रपति बनी हैं जब सूरीनाम संभावित तेल बूम के दौर से गुजर रहा है, जिससे देश के आर्थिक परिदृश्य में बड़ा बदलाव आने की संभावना है।