सामयिक
तेलंगाना:
राष्ट्रीय राजमार्ग-163 को 4 लेन की मंजूरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने तेलंगाना के मुलुगु जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-163 के हैदराबाद-भूपालपट्टनम खंड से मौजूदा 2 लेन की सड़क को छोटे वाहनों के आवागमन के लिए आवश्यक स्थान के साथ-साथ 2 लेन में चौड़ा करने को मंजूरी दी है।
- यह परियोजना खंड प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे लकनावरम झील और बोगोथा झरने को आपस में जोड़ता है।
- इस खंड के निर्माण कार्य से तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के बीच अंतरराज्यीय संपर्क में सुधार होगा।
- मुलुगु जिला वाम उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) से प्रभावित जिला है। इस खंड के विकास से सरकार को वामपंथी उग्रवाद गतिविधियों पर नियंत्रण रखने में मदद मिलेगी|
तेलंगाना राज्य बजट 2022-23
तेलंगाना के वित्त मंत्री टी हरीश राव ने 7 मार्च, 2022 को 2022-23 के लिए 2.56 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया।
- बजट में राज्य सरकार की प्रमुख दलित कल्याण योजना 'दलित बंधु' के लिए 17,700 करोड़ रुपए के परिव्यय का प्रस्ताव किया गया है।
- प्रदेश के पहले महिला विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। इसके लिए 100 करोड़ रुपए का परिव्यय प्रस्तावित किया गया है।
- हैदराबाद के चारों हिस्सों में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल स्थापित किए जाएंगे। इन संस्थानों को सामूहिक रूप से 'तेलंगाना आयुर्विज्ञान संस्थान' के रूप में जाना जाएगा।
- 'रायथु बंधु योजना' के लिए 14,800 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
- 'पल्ले प्रगति', या गांवों के परिवर्तन हेतु आवंटित 3,330 करोड़ रुपए और 'पट्टाना प्रगति' या कस्बों के विकास के लिए 1,394 करोड़ रुपए आवंटित।
- स्कूलों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 'माना ऊरु माना बाड़ी' कार्यक्रम के लिए 7,289 करोड़ रुपए आवंटित।
- सरकार ने गरीबों के लिए आवास निर्माण के लिए 3 लाख रुपए प्रति लाभार्थी की दर से वित्त (अनुदान) देने का निर्णय लिया है। डबल बेडरूम वाले घरों के लिए 12,000 करोड़ रुपए आवंटित।
- सामाजिक सुरक्षा (आसरा) पेंशन के लिए आयु सीमा को वर्तमान 65 से घटाकर 57 किया जाएगा।
- 'कल्याण लक्ष्मी' और 'शादी मुबारक' योजनाओं के लिए 2,750 करोड़ रुपए आवंटित।
- 9 जिलों में हर साल 1.25 लाख कुपोषित / अल्पपोषित गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को 'केसीआर पोषण किट' दी जाएगी।
19वां बायोएशिया सम्मेलन 2022
तेलंगाना सरकार का प्रमुख वार्षिक कार्यक्रम ‘19वां बायोएशिया सम्मेलन 2022’ (The 19th edition of BioAsia conference 2022) 24 से 25 फरवरी, 2022 तक आभासी प्रारूप में आयोजित किया गया।
(Image Source: https://telanganatoday.com/)
- इस वर्ष के संस्करण का विषय 'फ्यूचर रेडी' (Future Ready) था।
- तेलंगाना के आईटी और उद्योग मंत्री के. तारका रामाराव ने बायोएशिया सम्मेलन के 19वें संस्करण का उद्घाटन किया।
- 'बायोएशिया सम्मेलन' एशिया के सबसे बड़े लाइफ साइंस और स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी फोरम में से एक है।
- इस सम्मेलन में 70 से अधिक देशों के उद्योग, अनुसंधान, नवाचार और सरकारी हस्तियां एक साथ आए।
देश की पहली स्मार्टफोन आधारित ई-वोटिंग प्रणाली
तेलंगाना सरकार ने 20 अक्टूबर, 2021 को खम्मम जिले में खम्मम नगर निगम के डमी चुनावों (dummy elections) के साथ ‘देश की पहली स्मार्टफोन-आधारित ई-वोटिंग प्रणाली’ का ड्राई रन (प्रयोगिक रूप में) किया।
- लगभग 3,830 मतदाताओं ने मोबाइल ऐप पर अपना नाम दर्ज कराया और लगभग 2,128 लोगों ने ई-वोटिंग में हिस्सा लिया।
- तेलंगाना राज्य चुनाव आयोग (TSEC) ने राज्य सरकार के आईटी इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार (ITE & C) विभाग की उभरती हुई प्रौद्योगिकी शाखा और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (CDAC) द्वारा तकनीकी विकास के समर्थन से इस प्रणाली का कार्यान्वयन किया।
- ई-वोटिंग प्रणाली वैध मतदाता के तीन तरह के प्रमाणीकरण के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग करती है- आधार के साथ नाम मिलान, व्यक्ति की जीवंतता (liveness) का पता लगाना, और लगभग 15 - 20 साल पुराने रिकॉर्ड के साथ ईपीआईसी डेटाबेस (EPIC Database) के साथ छवि मिलान।
- इसके अलावा, कूटलेखित मतों (encrypted votes) को सुरक्षित रखने के लिए ब्लॉकचेन (डिस्ट्रिब्यूटेड लेजर) तकनीक का उपयोग किया गया।
'दलित बंधु' योजना
- तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने 16 अगस्त, 2021 को उपचुनाव वाले हुजूराबाद विधान सभा क्षेत्र से पायलट आधार पर अपनी सरकार की नई दलित सशक्तिकरण योजना 'दलित बंधु' योजना का शुभारंभ किया।
- मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने पायलट योजना के लिए 2,000 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।
- इस योजना के तहत दलित परिवारों को सशक्त बनाने और प्रति परिवार 10 लाख रुपये के प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से उनमें उद्यमशीलता को सक्षम किया जाएगा।
- योजना के तहत लाभार्थी और सरकार की भागीदारी से एक 'सुरक्षा कोष' बनाया जाएगा। यदि लाभार्थी के साथ अचानक कोई घटना होती है, तो इस कोष से सहायता दी जाएगी।
मेडिसिन्स फ्रॉम द स्काई प्रोजेक्ट
जून 2021 में ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने ‘मेडिसिन्स फ्रॉम द स्काई प्रोजेक्ट’ (Medicines from the Sky Project) के तहत एक कंसोर्टियम का नेतृत्व करने के लिए तेलंगाना सरकार के साथ साझेदारी की है।
- मेडिसिन्स फ्रॉम द स्काई प्रोजेक्ट के तहत इस कंसोर्टियम को दूरस्थ क्षेत्रों (remote areas) में चिकित्सा आपूर्ति की ड्रोन डिलीवरी के विकास और निष्पादन का काम सौंपा गया है।
- वॉलमार्ट समर्थित फ्लिपकार्ट ड्रोन को तैनात करने और चिकित्सा आपूर्ति की डिलीवरी को सक्षम करने के लिए अपनी तकनीक-सक्षम आपूर्ति शृंखला के अनुभव का उपयोग करेगा।
- पिछले कुछ वर्षों में फ्लिपकार्ट द्वारा विकसित जियो मैपिंग, शिपमेंट रूटिंग (routing of shipments) और ट्रैक एंड ट्रेस (track and trace) जैसी तकनीकों के साथ इन प्रयासों को बढ़ाया जाएगा।
- ‘विश्व आर्थिक मंच’ और ‘हेल्थनेट ग्लोबल लिमिटेड’ द्वारा 'मेडिसिन फ्रॉम स्काई प्रोजेक्ट की कल्पना की गई है।
तेलंगाना फाइबर ग्रिड परियोजना
तेलंगाना सरकार ने 15 दिसंबर, 2020 को राज्य में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क स्थापित करने वाली तेलंगाना फाइबर ग्रिड परियोजना (टी-फाइबर) को स्वीकृति दे दी है।
उद्देश्य: राज्य के प्रत्येक घर में उच्च गति की ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान करना।
- 'टी-फाइबर'' परियोजना को 'महत्वपूर्ण सार्वजनिक उद्देश्य की परियोजना’ घोषित किया गया है, जिससे इस महत्वाकांक्षी ऑप्टिकल फाइबर परियोजना को बिछाने के लिए राज्य सरकार के संबंधित अधिकारियों से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होगी।
- परियोजना का लक्ष्य 33 जिलों, 589 मण्डल, 12751-ग्राम पंचायत, 10128 गांवों तथा 83.5 लाख परिवारों को डिजिटल सेवा प्रदान करना है।
- परियोजना मिशन भागीरथ (जो हर घर को पानी उपलब्ध कराती है) के लिए खोदी गई 18,000 किमी. लंबी खाइयों का उपयोग करेगी। इसके अलावा, यह 20,000 किमी. की लंबाई की नई खाइयों को बिछाएगा। नेटवर्क की कुल लंबाई 38,000 किमी. होगी।