देश की पहली स्मार्टफोन आधारित ई-वोटिंग प्रणाली

  • 26 Oct 2021

तेलंगाना सरकार ने 20 अक्टूबर, 2021 को खम्मम जिले में खम्मम नगर निगम के डमी चुनावों (dummy elections) के साथ ‘देश की पहली स्मार्टफोन-आधारित ई-वोटिंग प्रणाली’ का ड्राई रन (प्रयोगिक रूप में) किया।

  • लगभग 3,830 मतदाताओं ने मोबाइल ऐप पर अपना नाम दर्ज कराया और लगभग 2,128 लोगों ने ई-वोटिंग में हिस्सा लिया।
  • तेलंगाना राज्य चुनाव आयोग (TSEC) ने राज्य सरकार के आईटी इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार (ITE & C) विभाग की उभरती हुई प्रौद्योगिकी शाखा और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (CDAC) द्वारा तकनीकी विकास के समर्थन से इस प्रणाली का कार्यान्वयन किया।
  • ई-वोटिंग प्रणाली वैध मतदाता के तीन तरह के प्रमाणीकरण के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग करती है- आधार के साथ नाम मिलान, व्यक्ति की जीवंतता (liveness) का पता लगाना, और लगभग 15 - 20 साल पुराने रिकॉर्ड के साथ ईपीआईसी डेटाबेस (EPIC Database) के साथ छवि मिलान।
  • इसके अलावा, कूटलेखित मतों (encrypted votes) को सुरक्षित रखने के लिए ब्लॉकचेन (डिस्ट्रिब्यूटेड लेजर) तकनीक का उपयोग किया गया।