दिल्ली का दिसंबर प्रदूषण: 2018 के बाद सबसे खराब स्तर

  • 31 Dec 2025

30 दिसंबर, 2025 के संदर्भ में, दिल्ली ने इस वर्ष 2018 के बाद अपना सबसे खराब दिसंबर प्रदूषण अनुभव किया है, जिसमें PM2.5 का मासिक औसत 211 µg/m³ दर्ज हुआ।

मुख्य तथ्य:

  • PM2.5 औसत स्तर: दिसंबर 2025 में दिल्ली का मासिक औसत 211 µg/m³ रहा, जो राष्ट्रीय मानक से पाँच गुना अधिक है।
  • केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड डेटा: राजधानी के 40 निगरानी स्टेशनों के विश्लेषण से पता चला कि लगभग सभी स्थानों पर उच्च प्रदूषण स्तर दर्ज हुए।
  • प्रदूषण प्रकरण: लगभग हर तीसरे दिन PM2.5 स्तर 250 µg/m³ पार कर गया; मध्य दिसंबर में यह राष्ट्रीय मानक से 6–7 गुना अधिक रहा।
  • स्वास्थ्य प्रभाव: सरकारी स्कूलों के छात्र बाहरी प्रदूषण के कारण प्रतिदिन 17 सिगरेट के बराबर एक्सपोजर में रहे; निजी स्कूलों ने "क्लीन एयर बबल्स" स्थापित किए।
  • सरकारी उपाय: 17 दिसंबर से गैर-BS VI वाहनों पर प्रतिबंध और 18 दिसंबर से " पीयूसी नहीं, तेलनहीं " नीति लागू की गई।