20,000 करोड़ रुपये की नई आर्थिक गलियारा परियोजनाओं का शुभारम्भ

  • 16 Jul 2020

केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने 14 जुलाई, 2020 को हरियाणा में ‘नए आर्थिक गलियारे’ के तहत लगभग 20 हजार करोड़ रुपये की लागत की 11 राजमार्ग परियोजनाओं का वेबकास्ट के माध्यम से शुभारम्भ और शिलान्यास किया।

  • शुरू की गई 3 परियोजनाओं में 1183 करोड़ रुपये की लागत से एनएच 334बी के रोहना/हसनगढ़ से झज्जर खंड तक 35.45 किमी. लंबे 4-लेन मार्ग, 857 करोड़ रुपये की लागत से एनएच 71 के पंजाब-हरियाणा सीमा से जींद खंड तक 70 किलोमीटर लंबे मार्ग को 4-लेन किया जाना और 200 करोड़ रुपये की लागत से एनएच 709 पर 85.36 किमी. के 2-लेन जींद-करनाल मार्ग का निर्माण शामिल है।

  • इसके अलावा 17,000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत की 8 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।