सिद्धार्थ मुखर्जी और राज चेट्टी '2020 ग्रेट इमिग्रेंट्स' ऑनरीज से सम्मानित

  • 16 Jul 2020

संयुक्त राज्य अमेरिका में, दो प्रसिद्ध भारतीय-अमेरिकी जिन्होंने कोविड -19 स्वास्थ्य संकट को कम करने के प्रयासों में योगदान दिया है, को इस वर्ष अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले 1 जुलाई, 2020 को एक प्रतिष्ठित अमेरिकी फाउंडेशन द्वारा सम्मानित गया है।

  • पुलित्जर पुरस्कार विजेता लेखक और कैंसर रोग विशेषज्ञ सिद्धार्थ मुखर्जी और हार्वर्ड विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र के प्रोफेसर राज चेट्टी को कार्नेगी कॉरपोरेशन ऑफ न्यूयॉर्क ने '2020 ग्रेट इमिग्रेंट्स' ऑनरीज (2020 Great Immigrants' honorees) के तौर पर सम्मानित किया है।

  • सिद्धार्थ वर्ष 2009 से कोलंबिया विश्वविद्यालय संकाय में सेवारत हैं, जहां वे एक एसोसिएट प्रोफेसर ऑफ मेडिसिन हैं।