ऑनलाइन डिजिटल शिक्षा ‘प्रज्ञाता’ के दिशा-निर्देश जारी

  • 16 Jul 2020

मानव संसाधन और विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 14 जुलाई, 2020 को ऑनलाइन डिजिटल शिक्षा ‘प्रज्ञाता’ के दिशा-निर्देश जारी किए।

महत्वपूर्ण तथ्य: प्रज्ञाता दिशा-निर्देशों में ऑनलाइन / डिजिटल शिक्षा के आठ चरण- योजना (Plan), समीक्षा (Review), व्यवस्था (Arrange), मार्गदर्शन (Guide) याक या बात (Yalk), असाइन (Assign, ट्रैक (Track), सराहना (Appreciate) शामिल हैं। ये आठ चरण उदाहरणों के साथ चरणबद्ध तरीके से डिजिटल शिक्षा की योजना और कार्यान्वयन का मार्गदर्शन करते हैं।

  • दिशा-निर्देशों में छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं का समय निर्धारित किया गया है। प्री-प्राइमरी छात्रों के लिए प्रतिदिन अधिकतम तीस मिनट; कक्षा 1 से आठ तक के छात्रों के लिए प्रतिदिन 30-45 मिनट केदो सत्र से ज्‍यादा नहीं होंगे; कक्षा 9 से12वीं तक के छात्रों के लिए प्रतिदिन 30-45 मिनट के अधिकतम चार सत्र निर्धारित किए गए हैं।

  • ये दिशा-निर्देश विद्यालय प्रमुखों,शिक्षकों,अभिभावकों और छात्रों सहित हितधारकों के विविध समूहों के लिए प्रासंगिक और उपयोगी होंगे।