‘वज्रपात एवं आकाशीय बिजली’ पर वेबिनार

  • 16 Jul 2020

14 जुलाई, 2020 को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान, गृह मंत्रालय और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित वेबिनार वज्रपात एवं आकाशीय बिजलीके उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता की।

उद्देश्य: प्रतिभागियों को ‘वज्रपात एवं आकाशीय बिजली’ के जोखिम आकलन, पूर्वानुमान, तैयारी और शमन के साथ-साथ समय पर प्रतिक्रिया और बचाव कार्य के लिए तकनीकी ज्ञान और उपलब्ध संसाधनों के बारे में जागरूक करना।

  • एक दिवसीय वेबिनार का केंद्र-बिंदु वज्रपात एवं आकाशीय बिजली के जोखिमों की बेहतर समझ के संदर्भ में मानव क्षमता को विकसित करना तथा आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर प्रधानमंत्री के 10 सूत्री एजेंडे और सेंडाइ फ्रेमवर्क को लागू करके प्रभावी सहयोगात्मक कार्रवाई करना था।