भारत की स्वैच्छिक राष्ट्रीय समीक्षा 2020 रिपोर्ट

  • 16 Jul 2020

नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने 13 जुलाई, 2020 को संयुक्त राष्ट्र उच्च-स्तरीय राजनीतिक मंच (High level political Forum-HLPF) पर सतत विकास पर ‘भारत की दूसरी स्वैच्छिक राष्ट्रीय समीक्षा 2020’ (Voluntary National Review- VNR) रिपोर्ट प्रस्तुत की।

  • रिपोर्ट का शीर्षक: कार्रवाई का एक दशक: एसडीजी को वैश्विक से स्थानीय स्तर पर ले जाना (Decade of Action: Taking SDGs from Global to Local)
  • उद्देश्य: 2030 एजेंडा को लागू करने में मिली सफलताओं, चुनौतियों और सबक सहित प्राप्त अनुभवों को साझा करना।
  • महत्वपूर्ण तथ्य: संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC) के तत्वावधान में
  • उच्च-स्तरीय राजनीतिक मंच’ 2030 एजेंडा और17 सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) में प्रगति की निरंतरता और समीक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय मंच है। यह समीक्षा स्वैच्छिक रूप से सदस्य देशों द्वारा खुद की जाती है।
    • समीक्षा रिपोर्ट में पूरे समाज को सम्मिलित करने की भावना को शामिल करने की नीति आयोग की ‘राष्ट्रीय और उप-राष्ट्रीय स्तर’ पर ‘एसडीजी को अपनाने और उस पर निगरानी करने’ की कोशिशों को प्रस्तुत किया गया है।

    • नीति और उचित माहौल को सक्षम करने, सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण, और कार्यान्वयन के साधनों को मजबूत करने के लिए भारत के दृष्टिकोण की विस्तृत चर्चा की गई है।

    • समीक्षा में 'विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार का लाभ' तथा 'लागत और वित्तपोषण' को सतत विकास लक्ष्यों के कार्यान्वयन के सुदृढ़ीकरण के दो उत्तोलकों (बल प्रदान करने वाले) के रूप में पेश किया गया है।

    • नीति आयोग ने वर्ष 2017 में भारत की पहली स्वैच्छिक राष्ट्रीय समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की थी।