‘पोस्ट कोविड कोच’ विकसित

  • 16 Jul 2020

  • जुलाई 2020 में भारतीय रेलवे की उत्पादन इकाई रेल कोच फैक्ट्री (कपूरथला) ने एक ‘पोस्ट कोविड कोच’ (Post-COVID Coach) विकसित किया है।
  • कोरोना काल के बाद के इस विशेष कोच’ की डिजाइनिंग को बेहतरीन करते हुए कोच में ‘हैंड्सफ्री सुविधाएं’ जैसे कि पैर से संचालित नल एवं साबुन निकालने की मशीन, पैर से संचालित शौचालय द्वार; ‘तांबा कोटिंग युक्‍त रेलिंग व चिटकनी’,क्‍योंकि तांबे के संपर्क में आने वाला वायरस कुछ ही घंटों में निष्क्रि‍य हो जाता है; ‘प्लाज्मा एयर प्यूरीफायर’ के अलावा ‘टाइटेनियम डाई-ऑक्साइड कोटिंग’ जो कि पर्यावरण अनुकूल जल-आधारित कोटिंग है जो वायरस, बैक्टीरिया, फफूंदी एवं फंगस को नष्‍ट कर इन्‍हें पनपने नहीं देती है, शामिल हैं।