यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक राजकिरण राय का कार्यकाल विस्तारित

  • 16 Jul 2020

  • आध्र बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक के साथ चल रही विलय प्रक्रिया में वित्त मंत्रालय ने 30 जून, 2020 को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ राजकिरण राय को दो साल के लिए कार्यकाल विस्तार की मंजूरी प्रदान की। वे अब 31 मई, 2022 तक सेवा देंगे।
  • राय को 3 वर्षों की अवधि के लिए जुलाई 2017 में यूनियन बैंक के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था।

  • 1 अप्रैल, 2020 को यूनियन बैंक को आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक के साथ विलय कर दिया गया, लेकिन अभी एकीकरण पूरी तरह से होना बाकी है।

  • विलय के बाद यह बैंक अब भारत का पाँचवा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है।