‘प्रलय’ मिसाइल का सफल परीक्षण

  • 30 Jul 2025

29 जुलाई, 2025 को ओडिशा तट के डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वीप से रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने प्रलय मिसाइल के लगातार दो सफल परीक्षण संपन्न किए।

मुख्य तथ्य:

  • परीक्षण : इस परीक्षण में मिसाइल प्रणाली की अधिकतम एवं न्यूनतम रेंज को सत्यापित करने के लिए ‘यूजर इवैल्यूएशन ट्रायल्स’ संपादित किए गए।
  • मिसाइल विशेषताएँ: प्रलय मिसाइल देश में स्वदेशी तकनीक द्वारा विकसित, सॉलिड प्रोपेलेंट आधारित ‘क्वासी-बैलिस्टिक’ मिसाइल है, जिसमें अत्याधुनिक गाइडेंस और नेविगेशन तकनीक है।
  • वारहेड क्षमता: मिसाइल विभिन्न प्रकार के वारहेड और लक्ष्यों पर हमला करने में सक्षम है।
  • मिसाइल का प्रोपेलेंट : इसमें सॉलिड प्रोपेलेंट, सर्वोच्च स्तरीय गाइडेंस-नेविगेशन तकनीक और मल्टीपल वारहेड क्षमताएं हैं, जिससे यह विभिन्न सामरिक लक्ष्यों के विरुद्ध उच्च सटीकता के साथ संपन्न होती है।