एआई इम्पैक्ट समिट 2026

  • 01 Aug 2025

31 जुलाई, 2025 को केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में जानकारी दी कि भारत फरवरी 2026 में एआई इम्पैक्ट समिट की मेज़बानी करेगा।

मुख्य तथ्य:

  • आयोजन का उद्देश्य: समिट का मुख्य फोकस आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) को स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, जलवायु परिवर्तन और सुशासन जैसे क्षेत्रों में व्यावहारिक समस्याओं के समाधान हेतु जनता के लिए सुलभ और लाभकारी बनाना है।
  • नवाचार और अवसंरचना: सरकार व्यापक स्तर पर एआई नवाचार के लिए देश में एआई अवसंरचना विस्तार—विशेष रूप से जीपीयू (Graphics Processing Unit) कंप्यूटिंग की उपलब्धता—पर कार्य कर रही है।
  • एआईकोश डेटा प्लेटफार्म: एआईकोश (AIKosh) डेटासेट्स प्लेटफार्म पर वर्तमान में 1,000 से अधिक डाटा सेट्स और 208 एआई मॉडल उपलब्ध हैं, जिसका उद्देश्य शोध संस्थानों तथा उद्योग को सशक्त बनाना है।
  • समिट का महत्त्व: यह आयोजन वैश्विक एआई विशेषज्ञों, नीति-निर्माताओं और स्टार्टअप्स के लिए साझा मंच प्रदान करेगा, जिससे एआई आधारित समाधान व नीति को बढ़ावा मिलेगा।
  • प्रधानमंत्री की दृष्टि: समिट प्रधानमंत्री के ‘टेक्नोलॉजी फॉर पब्लिक गुड’ (सार्वजनिक हित में तकनीक) अभियान के साथ संरेखित है, जिसमें सभी वर्गों तक तकनीकी नवाचारों की पहुँच सुनिश्चित करने का लक्ष्य है।