फ्रांस द्वारा फलस्तीन को औपचारिक मान्यता दिए जाने की घोषणा

  • 29 Jul 2025

25 जुलाई, 2025 को फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने घोषणा की कि फ्रांस सितंबर 2025 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में फलस्तीन राज्य को औपचारिक रूप से मान्यता देगा।

मुख्य तथ्य:

  • मान्यता: फ्रांस यूरोप का सबसे शक्तिशाली देश बनेगा जो फलस्तीन को मान्यता देगा; कुल 142 देश पहले से मान्यता दे चुके हैं या देने का इरादा रखते हैं।
  • पृष्ठभूमि: यह कदम 2023 में हमास के हमलों के बाद इजरायल द्वारा गाजा पर बमबारी के बाद उठाया गया।
  • विरोध: इजरायल और अमेरिका ने फलस्तीन की मान्यता का कड़ा विरोध किया है।
  • स्वागत: फलस्तीन प्राधिकरण के अधिकारी हुसैन अल-शेख ने इसे फलस्तीनियों के आत्म-निर्णय का समर्थन और अंतरराष्ट्रीय कानून के संदर्भ में सकारात्मक माना।
  • युद्ध और मानवीय स्थिति: मैक्रों ने युद्ध समाप्ति और गाजा के नागरिकों के बचाव को प्राथमिकता बताया; विश्व स्वास्थ्य संगठन और फ्रांस ने इजरायल पर गाजा की नाकेबंदी के कारण मानव निर्मित भूख संकट का आरोप लगाया।