- होम
- IAS Helpline in Hindi
प्रश्न : मैं अभी बीए (इकोनॉमिक्स) का छात्र हूं। आइएएस की तैयारी करना चाहता हूं। क्या सेल्फ स्टडी के माध्यम से ऐसा हो सकता है। कृपया मेरा मार्गदर्शन करें।
( हृदयेश कुमार, के द्वारा: ईमेल )
प्रश्न : मैं बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से बीए कर रही हूं। मैं आइएएस बनना चाहती हूं। क्या इसके लिए मुझे बीए के बाद एमए करना चाहिए?
( प्रतीक सिन्हा, के द्वारा: ईमेल )
प्रश्न : मैं नौवीं क्लास का स्टूडेंट हूं। मेरा सपना आइएएस बनना है। इसमें मेरा बचपन से बहुत ज्यादा रुझान है। कृपया मेरा मार्गदर्शन करें।
( कमल सिंह, के द्वारा: ईमेल )
प्रश्न : मैंने कॉमर्स से 12वीं किया है। आइएएस बनना चाहता हूं, पर मुझे समझ में नहीं आ रहा कि बीए करूंगी या बीबीए। कृपया मेरा मार्गदर्शन कीजिए।
( शीतेश शर्मा, के द्वारा: ईमेल )
प्रश्न : मैं 12वीं में हूं और आगे आइपीएस बनना चाहता हूं। कृपया मुझे बताएं कि मैं 12वीं के बाद बीए करूं या बीएससी?
( रामसमुझ यादव, के द्वारा: ईमेल )