वैपकोस को ADB द्वारा शीर्ष परामर्श फ़र्म घोषित

जल शक्ति मंत्रालय के स्वामित्व वाली वैपकोस को Asian Development Bank द्वारा शीर्ष परामर्श फर्म घोषित किया गया है।

महत्वपूर्ण तथ्यः जल शक्ति मंत्रालय के अधीन यह एकमात्र भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है, जिसे यह स्थान मिला है।

  • एडीबी द्वारा वैपकोस को एडीबी ऋण, अनुदान और ऊर्जा, परिवहन और जल एवं अन्य शहरी बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में तकनीकी सहायता परियोजनाओं के तहत परामर्श सेवा अनुबंधों में भारत के शीर्ष तीन सलाहकारों में शामिल किया गया है।
  • वैपकोस जल संसाधन, विद्युत और अवसंरचना विकास के क्षेत्र में अग्रणी परामर्शी संगठन है।
  • भारत के अलावा 51 से अधिक देशों में वैपकोस के परामर्श कार्य चल रहे हैं।

वैपकोस के बारे में: स्थापनाः वर्ष 1969 में।

उद्देश्यः जल संसाधन मंत्रालय के तत्वावधान में विकासशील देशों को प्रौद्योगिकी साझा करने के लिए।

आर्थिक परिदृश्य