GST संग्रह 15% बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये से अधिक

वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दिसम्बर महीने में जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) 15 प्रतिशत बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया।

  • नवंबर में टैक्स कलेक्शन लगभग 1.46 लाख करोड़ रुपये था।

महत्वपूर्ण तथ्यः दिसंबर 2022 में सेंट्रल GST 26,711 करोड़ रुपए रहा था, जबकि स्टेट GST 33,357 करोड़ रुपए था।

  • वहीं इंटीग्रेटेड GST 78,434 करोड़ रुपए और उपकर (सेस) 11,005 करोड़ रुपए रहा था।
  • सरकार ने इंटीग्रेटेड GST से सेंट्रल GST में 36,669 करोड़ रुपए और स्टेट GST में 31,094 करोड़ रुपए का सेटलमेंट किया है।
  • दिसंबर 2022 में राजस्व संग्रह सालाना आधार पर 15 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल इसी अवधि में जीएसटी संग्रह 1.30 लाख करोड़ रुपये रहा था।

आर्थिक परिदृश्य