भारत में ट्रेड प्लस वन प्रणाली लागू

भारत एक दिवसीय चक्र को लागू करने वाला चीन के बाद दूसरा देश बन जाएगा , भारत ट्रेड-प्लस-वन सेटलमेंट सिस्टम लागू करने वाला एशिया का दूसरा देश बन जाएगा यह परिचालन दक्षता, तेजी से धन प्रेषण, शेयर वितरण और शेयर बाजार सहभागियों के लिए आसानी लाएगा।

  • चीन के बाद, भारत शीर्ष सूचीबद्ध प्रतिभूतियों में ‘ट्रेड-प्लस-वन’ (T+1) निपटान चक्र शुरू करने वाला दुनिया का दूसरा देश बन जाएगा, जिससे परिचालन दक्षता, तेज धन प्रेषण, शेयर वितरण, और शेयर बाजार सहभागियों के लिए आसानी।
  • इससे पहले चीन इस सेटलमेंट साइकिल लागू कर चुका 2001 तक, शेयर बाजारों में साप्ताहिक निपटान प्रणाली प्रचलन में थी।

निपटान प्रणालीः प्रतिभूति उद्योग में ‘निपटान अवधि’ का आशय व्यापार की तारीख (जब बाजार में आदेश निष्पादित किया जाता है) और निपटान तिथि (जब व्यापार को अंतिम रूप दिया जाता है) के बीच के समय से होता है।

  • निपटान अवधि के अंतिम दिन रीदार प्रतिभूति का धारक बन जाता है।

आर्थिक परिदृश्य