D-SIBs लिस्ट

भारतीय रिजर्व बैंक Reserve Bank of India) us D-SIB (Domestic Systemically Important Banks) 2022 की लिस्ट जारी की है।

महत्वपूर्ण तथ्यः केंद्रीय बैंक (RBI) की D-SIBs लिस्ट में भारतीय स्टेट बैंक (SBI), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को शामिल किया है।

  • RBI के मुताबिक, ये तीन बैंक देश के सबसे महत्वपूर्ण फाइनेंशियल इंस्टीटड्ढूशंस हैं ।
  • RBI के 'Framework for dealing with D-SIBs' के तहत SBI को तीसरे स्थान पर रखा गया है।
  • इस श्रेणी के तहत, बैंक को अतिरिक्त सामान्य इक्विटी टियर 1 (CET1) को जोखिम भारित आस्तियों (RWA) के 0.60 प्रतिशत पर बनाए रखना आवश्यक है।
  • ICICI बैंक और HDFC बैंक को पहले स्थान पर रखा गया है। इस श्रेणी के तहत, बैंकों को अपने RWA के 0.20 प्रतिशत पर अतिरिक्त CET1 बनाए रखना आवश्यक है।
क्या है D-SIB?: इस लिस्ट में उन बैंकों को शामिल किया जाता है, जो देश की GDP के लिए अहम होते हैं और जिनके डूबने का खतरा नहीं उठाया जा सकता।

आर्थिक परिदृश्य