कमलप्रीत कौर

ओलंपियन डिस्कस थ्रोअर (चक्का फेंक खिलाड़ी) कमलप्रीत कौर को एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट (Athletics Integrity Unit) ने मई 2022 में प्रतिबंधित पदार्थ के लिए टेस्ट में पॉजिटिव पाये जाने के बाद अनंतिम रूप से निलंबित (Provisionally suspended) कर दिया है।

  • कमलप्रीत का 29 मार्च को परीक्षण किया गया था। उनके नमूने में प्रतिबंधित पदार्थ 'स्टैनोजोलोल' (stanozolol) पाये जाने के कारण उन्हें निलंबित किया गया है। स्टैनोजोलोल का सेवन विश्व एथलेटिक्स डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करता है।
  • कमलप्रीत ने 63.7 मीटर के थ्रो के साथ छठे स्थान पर रहते हुए टोक्यो ओलम्पिक फाइनल में जगह बनाई थी।
  • 2021 में कमलप्रीत ने दो मौकों पर राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा। मार्च में फेडरेशन कप में 65.06 मीटर और जून में भारतीय ग्रां प्री-4 में 66.59 मीटर का रिकॉर्ड कायम किया।
  • अनंतिम निलंबन (provisional suspension) तब होता है, जब विश्व एथलेटिक्स एंटी डोपिंग नियमों या सत्यनिष्ठा आचार संहिता (Integrity Code of Conduct) के तहत की गई सुनवाई में अंतिम निर्णय से पहले किसी एथलीट या अन्य व्यक्ति को एथलेटिक्स में किसी भी प्रतियोगिता या गतिविधि में भाग लेने से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया जाता है।