गुजरात टाइटन्स बना आईपीएल- 2022 का विजेता

29 मई, 2022 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का खिताब अपने नाम किया।

  • गुजरात टाइटंस ने पहली बार आईपीएल टी-20 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया।
  • राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट हासिल किए।
  • शुभमन गिल के नाबाद 45 रनों, हार्दिक पांड्या के 34 रनों और डेविड मिलर के नाबाद 32 रनों की पारी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने सात विकेट और 11 गेंद शेष रहते ही 131 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।
  • हार्दिक पांड्या को फाइनल में हरफनमौला प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' घोषित किया गया।
  • राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन ने की।
  • यह आईपीएल का 15वां संस्करण था। ‘टाटा’ इस संस्करण का प्रायोजक था।
  • नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल में इंडियन प्रीमियर लीग ने दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट जर्सी (66x42 मीटर) लॉन्च करने के साथ 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में अपना नाम दर्ज किया।

पुरस्कार विजेता-

  • सीजन में सर्वाधिक रन के लिए ऑरेंज कैप: जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स) (863 रन)
  • सीजन में सर्वाधिक विकेट के लिए पर्पल कैप: युजवेंद्र चहल (राजस्थान रॉयल्स) (27 विकेट)
  • मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन: जोस बटलर
  • सीजन का इमर्जिंग प्लेयर: उमरान मलिक (सनराइजर्स हैदराबाद)
  • सीजन में सर्वाधिक छक्के: जोस बटलर (45)
  • सीजन में सर्वाधिक चौके: जोस बटलर (83)
  • सीजन का सुपर स्ट्राइकर: दिनेश कार्तिक (183.33 का स्ट्राइक रेट) (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
  • गेम चेंजर ऑफ द सीजन: जोस बटलर
  • पावर प्लेयर ऑफ द सीजन: जोस बटलर
  • फेयरप्ले पुरस्कार: राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (संयुक्त विजेता)
  • सीजन की सबसे तेज गेंद: लॉकी फर्ग्यूसन (157.3 किलोमीटर प्रति घंटा) (गुजरात टाइटन्स)
  • परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन: एविन लुईस (लखनऊ सुपर जायंट्स)

GK फैक्ट

  • पहली बार 2008 में खेले गए आईपीएल टूर्नामेंट का विजेता ‘राजस्थान रॉयल्स’ था।मुंबई इंडियंस की टीम ने सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है।