सुपरनोवाज ने जीता महिला टी-20 चैलेंज 2022

डिएंड्रा डॉटिन के हरफनमौला खेल की बदौलत 28 मई, 2022 को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में एक रोमांचक फाइनल में ‘वेलोसिटी’ (Velocity) पर 4 रन की जीत के साथ ‘सुपरनोवाज’ (Supernovas) ने तीसरी बार महिला टी-20 चैलेंज का खिताब अपने नाम किया।

  • सुपरनोवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुये डॉटिन की 44 गेंदों में 62 रनों की पारी की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 165 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में वेलोसिटी 8 विकेट के नुकसान पर 161 रन ही बना पाई। डॉटिन ने 28 रन देकर दो विकेट भी लिए।
  • डॉटिन को फाइनल में 'प्लेयर ऑफ द मैच' के साथ ही 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी चुना गया। डिएंड्रा डॉटिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करती हैं।
  • महिला टी-20 चैलेंज बीसीसीआई द्वारा आयोजित एक भारतीय महिला क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट है।
  • टूर्नामेंट की तीसरी टीम ‘ट्रेलब्लेजर’ (Trailblazers) थी। सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर, वेलोसिटी की कप्तान दीप्ति शर्मा और ट्रेलब्लेजर की कप्तान स्मृति मंधाना थी।
  • सुपरनोवा ने 2018 और 2019 में टूर्नामेंट के पहले दो संस्करण जीते थे और 2020 में ट्रेलब्लेजर विजेता रही। यह टूर्नामेंट 2021 में कोविड-19 महामारी के कारण आयोजित नहीं किया गया था।