हर्षदा शरद गरुड़

भारोत्तोलन में, हर्षदा शरद गरुड़ 2 मई, 2022 को ग्रीस के हेराक्लिओन में अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ-आईडब्ल्यूएफ (IWF) जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं।


  • पुणे की रहने वाली हर्षदा ने महिलाओं के 45 किलोग्राम भार वर्ग में 153 किलोग्राम भार उठाया, जिसमें स्नैच में 70 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 83 किलोग्राम शामिल था।
  • हर्षदा से पहले आईडब्ल्यूएफ जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली केवल दो भारतीय खिलाड़ी हैं। मीराबाई चानू ने 2013 में कांस्य पदक जीता था और 2021 में अचिंता शुली ने रजत पदक जीता था।

GK फैक्ट

  • वर्ष 1905 में स्थापित अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (IWF) दुनिया भर में 193 संबद्ध राष्ट्रीय संघों से बना एक स्थायी गैर-लाभकारी संगठन है। इसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड के लुसाने में स्थित है। IWF को अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन के लिए एकमात्र नियंत्रक निकाय के रूप में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा भी मान्यता प्राप्त है।