वन लाइनर सामयिकी

  • 8 मई को केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने माजरा, सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हॉकी एस्ट्रोटर्फ की आधारशिला रखी।
  • हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 1 मई को घोषणा की कि पानीपत में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के पैतृक गांव खंडरा (Khandra) में एक स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।
  • इंग्लैंड के रॉनी ओ'सुल्लीवन ने फाइनल में इंग्लैंड के ही जूड ट्रम्प को 18-13 से पराजित कर विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप 2022 जीत ली है।
  • 4 मई को रेलवे ने महाराष्ट्र को सात विकेट से हराकर घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट 'बीसीसीआई महिला सीनियर टी20 ट्रॉफी 2021-22' जीत ली है।
  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पत्रकार बोरिया मजूमदार को भारत के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को 'इंटरव्यू के लिए धमकी देने' के मामले में दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।
  • नरिंदर बत्रा ने 25 मई को भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।
  • पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 22 मई को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में 700 चौके लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
  • भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश 8 मई को स्पेन के पुंटा प्राइमा में पहले चेसेबल सनवे फॉरमेंटेरा ओपन 2022 शतरंज टूर्नामेंट के विजेता रहे।
  • भारत के प्रमुख लॉन्ग जम्पर मुरली श्रीशंकर ने 25 मई को ग्रीस के कालिथिया में 12वीं इंटरनेशनल जंपिंग मीट में 8.36 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण पदक जीता।
  • भारतीय-अमेरिकी सीईओ, सत्य नडेला (माइक्रोसॉफ्ट) और शांतनु नारायण (एडोब) अमेरिका में नई टी-20 लीग 'मेजर लीग क्रिकेट' में निवेश करेंगे।
  • न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी को ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया है।
  • ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली और दक्षिण अफ्रीकी पुरुष टीम के स्पिनर केशव महाराज को अप्रैल 2022 के लिए 'आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना गया है।
  • 28 मई को यूईएफए चैंपियंस लीग 2021-22 के फाइनल में लिवरपूल को 1-0 से हराकर रियल मैड्रिड रिकॉर्ड 14वीं बार यूरोपीय चैम्पियन बन गया है।
  • सुप्रीम कोर्ट ने 18 मई को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के मामलों का प्रबंधन करने के लिए शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश एआर दवे की अध्यक्षता में प्रशासकों की तीन सदस्यीय समिति (CoA) नियुक्त की है। CoA के दो अन्य सदस्य- डॉ. एसवाई कुरैशी (पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त) और भास्कर गांगुली (भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान) हैं।
  • 22 मई को मैनचेस्टर, यूनाइटेड किंगडम के एतिहाद स्टेडियम में एस्टन विला को 3-2 से हराकर मैनचेस्टर सिटी ने प्रीमियर लीग 2021-22 का खिताब अपने नाम किया।