सैजिटेरियस ए* की पहली तस्वीर जारी

इवेंट होराइजन टेलीस्कोप (Event Horizon Telescope) केंद्र के वैज्ञानिकों ने 12 मई, 2022 को आकाशगंगा के केंद्र में ब्लैक होल की पहली तस्वीर जारी की। इस ब्लैकहोल का नाम सैजिटेरियस ए* (Sagittarius A*) है।

महत्वपूर्ण तथ्य: सैजिटेरियस A* (SgrA*) की तस्वीर ने इस विचार को और बल दिया है कि हमारी आकाशगंगा के केंद्र में कॉम्पैक्ट पिंड वास्तव में एक ब्लैक होल है, जो आइंस्टीन के सापेक्षता के सामान्य सिद्धांत को मजबूत करती है।

  • सैजिटेरियस ए*, हमारी आकाशगंगा अर्थात ‘मिल्की वे’ (Milky Way) के केंद्र में स्थित महाकाय ब्लैक होल (supermassive black hole) है।
  • सैजिटेरियस ए* (SgrA*) का द्रव्यमान हमारे सूर्य के द्रव्यमान का 4 मिलियन गुना है और यह पृथ्वी से लगभग 26,000 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है।

GK फैक्ट

  • 2019 में, इवेंट होराइजन टेलीस्कोप केंद्र ने, विशालकाय अंडाकार आकाशगंगा 'मेसियर 87' (Messier 87) में स्थित एक ब्लैक होल M87* की पहली तस्वीर जारी करके इतिहास रच दिया था। M87* ब्लैक होल का द्रव्यमान सूर्य के द्रव्यमान का 6.5 अरब गुना है और यह पृथ्वी से 55 मिलियन प्रकाश वर्ष दूरी पर स्थित है।