आकस्मिक नवजात मृत्यु सिंड्रोम

ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों के एक दल ने पाया है कि रहस्यमय 'आकस्मिक नवजात मृत्यु सिंड्रोम' (Sudden Infant Death Syndrome: SIDS) के जोखिम वाले बच्चों के रक्त में 'ब्यूटिरिलकोलिनेस्टरेज' (Butyrylcholinesterase: BChE) नामक एंजाइम का स्तर कम होता है।

महत्वपूर्ण तथ्य: ‘आकस्मिक नवजात मृत्यु सिंड्रोम’ एक स्वस्थ नवजात शिशु की अप्रत्याशित मौत है।

  • यह एक ऐसी बीमारी है, जिसमें स्वस्थ दिखने वाले बच्चे की एक वर्ष के भीतर आमतौर पर सोते समय मौत हो जाती है। हालांकि दुर्लभ मामलों में, मौत बच्चे की जागृत अवस्था में भी हो सकती है। इस स्थिति को 'खाट मौत' (cot death) भी कहा जाता है।
  • ब्यूटिरिलकोलिनेस्टरेज मस्तिष्क के उत्तेजना मार्ग में एक प्रमुख भूमिका निभाता है, और इसका निम्न स्तर एक सोते हुए शिशु के जागने या उसके वातावरण पर प्रतिक्रिया करने की क्षमता को कम कर देता है।
  • माना जाता है कि समय से पहले जन्म या जन्म के समय कम वजन वाले नवजात शिशुओं को SIDS का अधिक खतरा होता है। SIDS का सही कारण अज्ञात है।
  • 'ब्यूटिरिलकोलिनेस्टरेज' (Butyrylcholinesterase: BChE) नामक बायोमार्कर की पहचान बच्चों की इस प्रकार होने वाली मौत को रोकने में मददगार हो सकता है।