परम पोरुल सुपरकंप्यूटर

'राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन' (NSM) के चरण-2 के तहत 25 मई, 2022 को एनआईटी तिरुचिरापल्ली में एक अत्याधुनिक सुपरकंप्यूटर 'परम पोरुल' (PARAM PORUL) राष्ट्र को समर्पित किया गया।

महत्वपूर्ण तथ्य: इस 838 टेराफ्लॉप्स सुपरकंप्यूटिंग सुविधा को स्थापित करने के लिए 2020 में एनआईटी तिरुचिरापल्ली और ‘सेंटर फॉर डेवलपमेंट इन एडवांस्ड कंप्यूटिंग’ (सी-डैक) के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे।

  • एनआईटी तिरुचिरापल्ली स्वास्थ्य, कृषि, मौसम, वित्तीय सेवाओं जैसे सामाजिक हित के क्षेत्रों में अनुसंधान कर रहा है। NSM के तहत स्थापित सुविधा इन अनुसंधान गतिविधियों को मजबूती प्रदान करेगी।
  • परम पोरुल सिस्टम उच्च शक्ति के इस्तेमाल की प्रभावशीलता प्राप्त करने और इस तरह परिचालन लागत को कम करने के लिए 'डायरेक्ट कॉन्टैक्ट लिक्विड कूलिंग तकनीक' (Direct Contact Liquid Cooling technology) पर आधारित है।

GK फैक्ट

  • राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन (NSM) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) की एक संयुक्त पहल है। NSM के तहत, अब तक पूरे देश में 24 पेटाफ्लॉप की गणना क्षमता वाले 15 सुपरकंप्यूटर स्थापित किए जा चुके हैं। इन सभी सुपरकंप्यूटरों का निर्माण भारत में किया गया है।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी