चौथा भारत-ऑस्ट्रेलिया ऊर्जा संवाद

चौथा भारत-ऑस्ट्रेलिया ऊर्जा संवाद 15 फरवरी, 2022 को आयोजित किया गया।

संवाद की महत्वपूर्ण बातें: संवाद की सह-अध्यक्षता विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह (भारत) और ऊर्जा एवं उत्सर्जन न्यूनीकरण मंत्री एंगस टेलर (आस्ट्रेलिया) ने की।

  • नवीकरणीय ऊर्जा, ऊर्जा दक्षता, भंडारण, इलेक्ट्रिक वाहन, महत्वपूर्ण खनिज, खनन आदि पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने-अपने देशों में चल रही ऊर्जा संक्रमण (Energy Transition) गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा हुई।
  • विकासशील देशों के ऊर्जा संक्रमण लक्ष्यों को पूरा करने के लिए भारत द्वारा ‘जलवायु वित्त’ की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला गया।
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया ऊर्जा संवाद के तहत पांच संयुक्त कार्य समूहों - विद्युत; नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा; कोयला एवं खानों; महत्वपूर्ण खनिज; और तेल एवं गैस के सह-अध्यक्षों ने संबंधित संयुक्त कार्य समूहों के अंतर्गत अब तक की प्रगति और आगे की कार्य योजना के बारे में जानकारी प्रस्तुत की।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आशय-पत्र: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा प्रौद्योगिकी से संबंधित एक आशय-पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।

  • यह वैश्विक उत्सर्जन में कमी लाने के लिए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा प्रौद्योगिकियों की लागत को कम करने और तैनाती को बढ़ाने की दिशा में काम करने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
  • मुख्य फोकस बेहद कम लागत वाले सौर और स्वच्छ हाइड्रोजन के उत्पादन और उसकी तैनाती को बढ़ाने पर होगा।

अंतरराष्ट्रीय संबंध